December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11अगस्त*बिधूना सीएचसी में उड़ रही हैं आदेशों की धज्जियां!

औरैया11अगस्त*बिधूना सीएचसी में उड़ रही हैं आदेशों की धज्जियां!

बिग ब्रेकिंग बिधूना

औरैया11अगस्त*बिधूना सीएचसी में उड़ रही हैं आदेशों की धज्जियां!

बिधूना (औरैया) – औरैया जिला के कोतवाली क्षेत्र बिधूना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूबे के मुखिया व अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जहां पूरा विश्व व भारत देश सबसे बड़ी महामारी से निपटने के लिए कई प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना सीएचसी में मामला कुछ उल्टा ही देखने को मिला जहा सीएससी में चल रहे कोविड-19 के टेस्ट मे उपयोग की जाने वाली किट को रोजाना नष्ट करने आदेश दिये गये है! लेकिन बिधूना सीएचसी में टेस्ट किए गए कोरोना वायरस की किट को खुली जगह मे कुड़े की तरह फेक दिया जाता है. जिसके चलते सीएचसी की बहुत ही बड़ी लापरवाही देखने को मिली है! प्रयोग की गई किटो कोई भी किट कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की हुई और उसको बंदरों या किसी जानवर के संपर्क में आती है तो बिधूना कस्बा में कोरोना की स्थिति अत्यंत हानिकारक एवं बहुत ही विनाशकारी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी! इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा!

रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता बिधूना यूपीआजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.