कानपुर10अगस्त21*केस्को बाबू पुरवा मैं संविदा कर्मियों के माध्यम से दिया जाता है नया कनेक्शन जेई की जेब गर्म करते हैं कर्मी
======================
कानपुर केस्को बाबू पुरवा सभी स्टेशन पर कार्यत संविदा कर्मी के माध्यम से नया कनेक्शन जारी किया जाता है संविदा कर्मी काम कम दलाली ज्यादा करने में व्यस्त रहते हैं आपको बता दें कुछ संविदा कर्मी अपनी ड्यूटी दिन मैंने करके नाइट ड्यूटी मनचाही लगवाते कुछ कर भी 4:00 बजे ड्यूटी आते यह लोग पूरे दिन इलाके में घूम घूम कर नया कनेक्शन बिल संशोधन का कार्य करवाते हैं सूत्रों की माने तो जेई की मिलीभगत रहती है इसी कारण संविदा कर्मियों की ड्यूटी मनचाही मिल जाती उपभोक्ता नया मीटर लगवाने के लिए सब स्टेशन के चक्कर काटता रहता है अभी हाल में ही मुर्गा मार्केट मैं जेई ने कलेक्शन कैंसिल कर दिया एक कर्मी की वजह से नया कमर्शियल कनेक्शन जारी कर दिया गया जनता दल सेक्युलर नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने दर्जनों फाइलों को शीघ्र केस्को एमडी के सामने प्रस्तुत करेंगे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या25अक्टूबर25*14 कोसी, पंचकोसी परिक्रमा को लेकर अलर्ट
मेरठ25अक्टूबर25*मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना को दोबारा अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्नाव25अक्टूबर25*शुभी हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया