भागलपुर30जून2023*बम कांड का वांटेड बाबर चढ़ा पुलिस के हत्थे*
भागलपुर हुसैनाबाद के कुरैशी टोला (कसाई टोला ) में 24 जून शनिवार को विस्फोट में एक घर जमींदोज हो गए थे , यह घटना भागलपुर पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी कर रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से लेकर रेंज डीआईजी एसएसपी और सीटी डीएसपी मामले की जांच में हुए प्रोग्रेस को लेकर पल-पल की रिपोर्ट एसआईटी के सदस्यों से ले रहे है, घटनास्थल पर लगातार डॉग स्क्वायड की टीम एफएसएल लैब की टीम एटीएस की टीम इंटेलिजेंस विभागों की टीम के अलावे कई जांच टीम लगातार जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है, वही इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है हुसैनाबाद में हुए बम कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस लगातार कई इलाके की तलाशी ले रही थी, चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई थी इसी क्रम में कुख्यात बाबर को पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा, यह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि काले रंग के सर्ट में कुख्यात अपराधी बाबर को पुलिस किस तरह पकड़ कर पूछताछ के लिए ले जा रही है। बम कांड का मोस्ट वांटेड अपराधी बाबर के पुलिस के हत्थे चढ़ने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस को कुछ राहत मिली है कि इससे पूछताछ करने पर कई बातें सामने निकलकर आएंगी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा