पंजाब29जून2023*खाटवां चोरी के मामले में एक आरोपी सुरिन्द्र कुमार उर्फ जुगनू काबू , पुलिस रिमांड पर
अबोहर 29 जून (शर्मा, सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहावाला के प्रभारी बलविन्द्र ङ्क्षसह टोहरी, एएसआई सुरिन्द्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने एक आरोपी सुरिन्द्र कुमार उर्फ जुगनू पुत्र साहिब राम को काबू किया है आरोपी से कुछ सामान भी बरामद किया है। आरोपी को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया और उसको पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिये ब्यानों में पवन कुमार पुत्र सोहन लाल वासी खाटवां ने बताया कि 26-6-23 को दोपहर 1 बजे वह मटीली गया हुआ था और उसका परिवार खेत में काम करने गया हुआ था। तो इस दौरान धर्मपाल पुत्र कालू राम , विष्णु पुत्र दाना राम व सुरिन्द्र कुमार पुत्र साहिब राम तीनों वासी खाटवां ने उसके घर का ताला तोडकर टरंक में से सोने की मोहरें करीब एक तोला, एक तोला सोना कंकरी, एक तवीती सोना आधा तोला, कांटे आधा तोला, चांदी की चार तोले पांजेबां, एक चांदी का सिक्का, (कुल कीमत 1 लाख 15 हजार रूपये)चोरी करके ले गये। पुलिस ने पवन कुमार के ब्यानों के आधार पर सुरिन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो व्यक्ति पुलिस गिरफ्त से बाहर है तीनों के विरूद्ध भादस की धारा 454-380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो नं :- 3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न