मथुरा23जून2023*बीएससी की छात्रा ने यमुना में छलांग लगाकर दी अपनी जान।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
आज शुक्रवार शाम को करीबन 6:00 बजे एक छात्रा मथुरा की तरफ से आती देखी देखते ही छात्रा ने यमुना नदी में छलांग लगा दी जिसका नाम ज्योति सिंह बताया गया है। उसके पिता का नाम है राजकुमार सिंह गांव गज्जू राया के पास रहने वाला है। जिसकी पुत्री शाम को अपने कोचिंग से वापस लौट रही थी बताया जाता है कि ज्योति सिंह की -R कॉलेज की छात्रा थीं। छात्रा बीएससी मैं पढ़ती थी । बैंक की कोचिंग करती थी । आज उसने अपने जीवन को नदी में कूदकर समाप्त कर दिया कर दिया ।अभी बताया गया है कि खुदकुशी करने की बजा पता नहीं चल पाया।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।