October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर06अगस्त2021*पाल बालाजी मंदिर प्रांगण में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

जोधपुर06अगस्त2021*पाल बालाजी मंदिर प्रांगण में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

जोधपुर06अगस्त2021*पाल बालाजी मंदिर प्रांगण में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम “सर्विसिंग ऑफ सोसाइटी” एनजीओ द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष राजेश कुमार लश्करी जी ने बताया कि यहां पर हर वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की गई और लगभग 160 से अधिक लोग यहां पर लाभान्वित हुए यहां पर फर्स्ट और सेकंड दोनों ही डोज लगवाई! कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा. ??