May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 04 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 04 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/4, 10:47 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या
एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने थाना प्रभारी निरीक्षकों में किया फेरबदल।रौनाही थाना प्रभारी रामकिशन राणा तथा थाना प्रभारी पूरा कलन्दर संतोष कुमार सिंह क्राइम ब्रांच।शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक रौनाही।कृष्ण कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज।मुस्तकीम अहमद प्रभारी चुनाव सेल/कोरोना सेल।दिनेश कुमार सिंह पूर्व नियुक्ति स्थान।विद्याशंकर शुक्ल प्रभारी एलोज़ोन।डॉक्टर विनय प्रकाश राय प्रभारी कोर्ट मोनिटरिंग सेल भेजे गए।
[8/4, 12:45 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*अधिवक्ता को मातृ शोक*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के एक अधिवक्ता की माता के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोकसभा आयोजित की।
अधिवक्ता अमरेश कुमार वर्मा की माता के निधन की सूचना पर बार एसोसिएशन रुदौली के अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर गहरा दुख व्यक्त किया व मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।शोक सभा मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी,अधिवक्ता कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,गया शंकर कश्यप,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,अली हैदर,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,चंद्रेश पाण्डेय,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,दरवेश खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
[8/4, 12:45 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*सपा नेता/समाजसेवी ने बार एसोसिएशन रूदौली को भेंट की कुर्सियां*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी व सपा नेता अनित शुक्ला ने बार एसोसिएशन रूदौली को 25 कुर्सियां भेंट कर आगे भी हर तरह का सहयोग करने की बात कही।इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहब सरन वर्मा,शकील अहमद आदि अधिवक्ताओं ने समाजसेवी अनित शुक्ला का आभार प्रकट किया।
[8/4, 2:49 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

अयोध्या।
सीएम योगी के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां हुई तेज। सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयार हो रहा वृहद मंच। अयोध्या से सीएम करेंगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत। वासुदेव घाट स्थित सरकारी राशन की दुकान पर बनवाए जा रहे बड़े पंडाल मे पहुंचेगे लाभार्थी। करीब 400 लोगों को अयोध्या मे राशन वितरण करेंगे सीएम योगी। वर्चुअल तौर पर पीएम मोदी भी करेंगे लाभार्थियों से संवाद। वासुदेव घाट स्थित बनाए गए मंच और पंडाल मे पहुंचकर सीएम योगी करेंगे संबोधित। इस वर्ष भी 5 अगस्त की तारीख को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी मे जुटी सरकार। गत वर्ष राम मंदिर की आधार शिला रखने 5 अगस्त को पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे थे राम नगरी।
[8/4, 2:50 PM] +91 94155 29848: *SC का बड़ा बयान- एडल्ट्री के सबूत नहीं होने पर DNA टेस्ट की अनुमति नहीं*

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर एडल्ट्री यानि व्याभिचार का कोई प्राथमिक सबूत नहीं है तो शादी के दौरान पैदा हुए बच्चे की वैधता स्थापित करने के लिए डीएनए परीक्षण का आदेश नहीं दिया जा सकता है. न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने निचली अदालत और बंबई हाई कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक विवाद में अपने बच्चे के डीएनए परीक्षण का आदेश देने की याचिका की अनुमति दी थी, क्योंकि उसने आरोप लगाया था कि वह उस बच्चे का जैविक पिता नहीं है और उसकी पत्नी के अन्य पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध थे.

पीठ ने भारतीय एविडेंस अधिनियम की धारा 112 का उल्लेख किया, जो कि एक बच्चे की वैधता के अनुमान के बारे में बताती है. पीठ का कहना है कि एडल्ट्री साबित करने के लिए सीधे डीएनए परीक्षण का आदेश नहीं दिया जा सकता है और निचली अदालत और हाईकोर्ट ने आदेश पारित करने में गलती की है.
[8/4, 2:50 PM] +91 94155 29848: एनएच 227 बी के नाम से जाना जाएगा 84 कोसी परिक्रमा पथ
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या

अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा पथ अब एनएच 227 बी के नाम से जाना जाएगा। परिक्रमा पथ के लिए 45 मीटर चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण होगा। इसमें 10 मीटर पक्का रास्ता, दोनों तरफ इंटरलाकिग, एक तरफ परिक्रमार्थियों के लिए पैदल पथ व दूसरी दिशा में सर्विस रोड बनेगी। मार्ग के दोनों ओर रामायण कालीन वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे। मूर्तिहनघाट व शेरवाघाट पर सरयू नदी पर पुल का निर्माण होगा। यह जानकारी सांसद लल्लू सिंह ने दी।

परिक्रमा मार्ग के निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद लल्लू सिंह व बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के साथ बैठक की। इसमें मार्ग की रूपरेखा पर चर्चा की गई। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 84 कोसी परिक्रमार्थियों के लिए विश्राम स्थलों का निर्माण किया जाएगा। पथ के निर्माण को लेकर सात अगस्त को अयोध्या में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठक होगी। परिक्रमा पथ टू लेन का होगा। भविष्य में इसे फोरलेन किया जाएगा। गौरतलब है कि सांसद लल्लू सिंह इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। दिल्ली में होने वाले अयोध्या पर्व में 84 कोसी व उसके आसपास के 151 धार्मिक, पौराणिक स्थलों एवं ऋषि-मुनियों की तपोस्थलियों को प्रदर्शित किया जाता रहा। इसी का नतीजा रहा कि 84 कोसी परिक्रमा पथ को राजमार्ग के तौर पर स्वीकृति दी गई। इससे पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया।

#अयोध्या #ayodhya #faizabad
#Ayodhya_News #Ayodhya_News_Tv1
#अयोध्या_न्यूज़ #अयोध्या_न्यूज़_चैनल
#News #News_Up #UpNews
#India #News_Ayodhya

#अयोध्या_न्यूज
#अयोध्या_की_खबर #अयोध्या_का_समाचार #समाचार_अयोध्या
[8/4, 2:50 PM] +91 94155 29848: *BSP से पूर्ब बिधायक रहे जितेंद्र सिंह बबलू आज bjp में होंगे शामिल*

लखनऊ।

कई ज़िलों से आए अलग अलग फ़ील्ड से जुड़े गणमान्य व्यक्ति आज थाम रहे है भाजपा का दामन ।
– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मोजूदगी में हो रही जोईनिंग
– भाजपा जोईनिंग करने वालों लोगों की सूची ।
– सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर वीना लावनियाँ ।
– जितेंद्र सिंह उर्फ़ बबलू पूर्व विधायक BSP बीकापुर
– मनोज शर्मा ( ग़ाज़ियाबाद ) पेशे से एडवोकेट है ।
– श्याम सुंदर तिवारी ( पहले फ़ौज में थे )
[8/4, 2:50 PM] +91 94155 29848: सेना का जवान निकला चेन लुटेरा

सेना की अदम्य साहस और जज्बे को पूरा देश सलाम करता है। लेकिन सेना में कुछ ऐसे भी लोग शामिल है। जिन्होंने गौरवशाली सेना के इतिहास पर दाग लगा दिया। मेरठ में बुलेट सवार चेन लुटेरे सेना के जवान निकले ।मेरठ की थाना सदर बाजार पुलिस ने ये खुलासा किया है ।पुलिस ने एक सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी इस समय हैदराबाद में अपनी यूनिट में है।

मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है ।जहां कल रात एक महिला से चेन लूट की वारदात हुई। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो बुलेट सवार तीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था ।पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि यह दोनों सेना के जवान है।
थाना सदर बाजार पुलिस की माने तो राजपूताना राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात आकाश और उसका साथी सनी शहर में बुलेट पर सवार होकर चेन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इन्होंने मेरठ के थाना नौचंदी और सदर बाजार क्षेत्र में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं थाना नौचंदी क्षेत्र में 61 साल की बुजुर्ग महिला को इन सिपाहियों ने लूट लिया। दोनों ही मामलों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई। जिसके आधार पर तहकीकात शुरू की गई ।पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आकाश और सनी सेना के जवान हैं। उनकी बुलेट मोटरसाइकिल पर आर्मी भी लिखा था। जब पुलिस इन तक पहुंची तो इन्होंने लूट करने की वारदात को कुबूल किया। जिसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और सनी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।मेरठ के थाना सदर बाजार में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
[8/4, 2:50 PM] +91 94155 29848: आगरा ।।

चम्बल नदी में बाढ हाई अलर्ट जरी ।

सुरक्षित स्थानो पर पहुँच रहे तटवर्ती ग्रामीण ।

आधा दर्जन गाँव का तहसील मुख्यालय से कटा सम्पर्क मार्ग ।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही चम्बल नदी ।

उमरेठा पूरा में घरो में भरा पानी , लोग सामन लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हे

चम्बल की बाढ से घिरे है आदा दर्जन तटीय गाँव ।

पिनाहट क्षेत्र की चम्बल नदी का है मामाला ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.