Bihar22मई2024*लालू यादव के समकक्ष नेताओं को तेजस्वी ने दी नई जिम्मेदारी, गांव-गांव जाकर जनता को…
टना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में विपक्षी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समकक्ष नेताओं को नई जिम्मेदारी मिली है.
नेताओं को पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव जाकर लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए सभी 534 प्रखंड़ों में बड़े-बड़े नेताओं को जाकर आंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से सम्मेलन करने का निर्देश दिया है.
कब तक चलेगा आरजेडी का यह कार्यक्रम
यह कार्यक्रम रविवार से शुरू किया गया है जो 28 मई तक चलेगा. सम्मेलन की सफलता के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी गया जिला पहुंचे वहीं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव दरभंगा गए और श्याम रजक समस्तीपुर पहुंचे, जबकि प्रदेश आरजेडी उपाध्यक्ष वृषिण पटेल को वैशाली भेजा गया.
वहीं आरजेडी की विचारधारा गांव-गांव में लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू मुंगेर पहुंचे. आरजेडी के इन नेताओं की राय पार्टी में भी भले ही कम ली जाती हो लेकिन अब उन्हें चुनाव को देखते हुए एक्टिव कर दिया गया है.
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि सभी मुख्य वक्ताओं को प्रखंड विशेष की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए वैचारिक रूप से नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठित और सक्रिय करना जरूरी हो गया है. बता दें कि कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने के लिए हर प्रखंड के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्थानीय प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है.
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*