अयोध्या 03 अगस्त *22 वर्षों का लंबा समाजवादी संघर्ष, सामाजिक जीवन की बहुत सी उपलब्धियां अभाव समेट कर सफलता असफलता को पाते हुए सर्व समाज के मान सम्मान और सेवा में अपने जीवन के कई वर्ष समाजवादी पार्टी को समर्पित करने वाले जिनका एक उद्देश्य सदन में जाकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना वा हर गांव गली कूचे की आवाज बनकर उसका विकास करना इसी उद्देश्य के साथ #बड़े #भाई #राघवेंद्र #प्रताप #सिंह #अनूप ने समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक सफर को शुरू किया था जनता जनार्दन ने सोहावल ब्लॉक विधानसभा बीकापुर और जनपद में पूरी मजबूती से नेताजी का साथ दे रहे हैं और आगे भी देंगे किसी भी पार्टी किसी भी समाज में अगर कोई सर्वे निष्पक्ष रुप से करा ले तो नेताजी की कोई काट नहीं है हर सर्वे में सर्वश्रेष्ठ रहेंगे विगत कई वर्ष से विधानसभा बीकापुर के एक मजबूत और सशक्त लोकप्रिय दावेदार बनकर उभरे हैं युवाओं की एक बहुत सशक्त और अनुशासित टीम नेताजी के साथ हैं विधानसभा और जनपद में बुजुर्गों का महिलाओं का सबका एक पारिवारिक स्नेह और आशीर्वाद नेताजी पर रहता है छोटे से छोटे कार्यकर्ता के एक मिस कॉल पर भी उपलब्ध रहते हैं दुख इस बात का है कुछ लोग इनके पार्टी में स्थायित्व को देखते हुए भी यह हमेशा प्रयास में रहते हैं कि नेताजी का कद ना बढ़े क्योंकि इनका कद बढ़ने से बहुत से लोगों को मठाधीसी करने में दिक्कत होगी एक अच्छे कार्यकर्ता को पार्टी को एक बार टिकट देकर विधानसभा में अवसर देना चाहिए लोकप्रिय हैं
बीटेक इंजीनियर जैसी डिग्री है एक किसान परिवार से हैं स्वच्छ छवि है जातिवाद और वर्ग वाद के आरोपों से परे हैं.. बस इतना समझिए बीकापुर विधानसभा में मूल वोट बैंक में और कार्यकर्ताओं के उत्साह में बढ़ोतरी होगी MYसमीकरण में 30000+ वोट अगर कोई प्लस कर सकता है तो अकेले नेता जी हैं.. इनकी दावेदारी को मात्र इस कारण से अनदेखी न की जाए कि 5 विधानसभा पहले से ही 5 समाज और नेताओं के लिए आरक्षित है अब समीकरण का युग नहीं है अब बदलाव का युग है
जय हिंद जय भारत जय समाजवाद
अखिलेश यादव जिंदाबाद अनूप सिंह जिंदाबाद
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर
नई दिल्ली22नवम्बर24*25 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर*