औरैया02अगस्त21*युवक कांग्रेस ने महंगाई और पेगासस को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा ।
उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के आवाहन और निर्देश को लेकर आज ककोर मुख्यालय पर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से संबोधित एक ज्ञापन जिसमें देश और प्रदेश में पेट्रो पदार्थों में बेहतासा वृद्धि और देश के विपक्ष के नेताओं और संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार द्वारा जासूसी कराने को लेकर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग की गई कि मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, सरसों के तेल और रिफाइंड तेल आदि पर बेहतासा बृदधि कर आमजन की कमर तोड़ दी है ।सरकार महंगाई पर अंकुश लगाए । साथ ही युवाओं में इतनी बेरोजगारी हो गई है कि वह डिग्री धारी होने के बावजूद मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं। इसके साथ ही साथ इजराइल सरकार से मोदी सरकार ने जो पेगासस कंपोनेंट खरीदा है उसकी जांच होनी चाहिए । इसका दुरुपयोग रोका जाना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन टैपिंग समेत विपक्ष के नेताओं और संवैधानिक संस्थाओं के मुखियाओं की जासूसी के लिए यह पेगासस का इस्तेमाल किया गया जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ।ज्ञापन देने वालों में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह सेंगर, आशुतोष दुबे, आलोक प्रयि सिद्धार्थ, कठेरिया, प्रमोद कुमार कठेरिया, सुनील कुमार दोहरे, धर्मेंद्र कुमार दोहरे, राम चंद्र दोहरे, प्रवेश कुमार दोहरे,डेन सिंह के अलावा दो दर्जन कांग्रेसी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 6दिसम्बर 25*सचेंडी में सनसनीखेज हत्या का खुलासा*
दिल्ली 06सितम्बर 25*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी”की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली 06सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश–विदेश–प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें⤵️