मथुरा 29 अप्रैल* थाना मांट पुलिस ने बाबा साहब को गाली-गिलौज़ करने पर लिखी रिपोर्ट।
संवाददाता – मांट से नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 29 अप्रैल* थाना मांट पुलिस ने बाबा साहब को गाली-गिलौज़ करने पर लिखी रिपोर्ट। थाना मांट के गाँव बालकिशन घड़ी निवासी राजू शर्मा पुत्र रामचरन शर्मा, कौशल पुत्र परमाल एवं पंडा शर्मा पुत्र राजेश शर्मा ने बाबा साहब डॉ0भीमराव अंबेडकर जी को गाली-गिलौज़ करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही डॉ0 अंबेडकर को मानने वालों में रोष व्याप्त हो गया दलित समाज़ के साथ साथ भीमराव अंबेडकर को मानने वालों की उक्त थाना पर भीड़ इकट्ठा होने लगी और कार्यवाही की मांग करने लगे । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राजपाल सिंह जाटव मण्डल प्रचारक आगरा मण्डल आगरा साथ में जिला प्रभारी मथुरा जवर सिंह के साथ जाटव मौहल्ला मांट से कई युवाओं ने रिपोर्ट लिखाई और कार्यवाही की मांग की। श्री जबर सिंह ने बताया कि संबिधान निर्माता का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा।
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत