जयपुर11अप्रैल* शहीद स्मारक पर अनशन में किया कूच*
*जयपुर, आज टोंक से अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान के नेतृत्व में दर्जनों गाड़ियों महिलाओं पुरूषों के क़ाफ़िले के साथ भ्रष्टाचार के विरोध में पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी के अनशन में शहीद स्मारक पहुँचकर अनशन में शामिल हुए मौजूद रहें प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, रामस्वरूप चौधरी, हरीनारायण मीणा, रामधन गुर्जर, रामगोपाल प्रजापत, उपाध्यक्ष आसिफ़ खांन, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, आशीष, फिरोज खान, रामेश्वरी, संगीता, मीना, मीनाक्षी, योगीता, आदि*

More Stories
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप