May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ पर खास खबरें

कौशाम्बी11अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ पर खास खबरें

[11/04, 7:31 pm] +91 99191 96696: *अप्रैल माह में अधिकारियों की उपस्थिति में ही निशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण*

*राशन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के जारी किए गए मोबाइल नंबर*

*कौशाम्बी।* जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह अप्रैल 2023 के सापेक्ष अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूँ एवं 21 किग्रा चावल) प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (02 किग्रा गेहूँ एवं 03 किग्रा चावल) का वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेंगा। उन्होंने सभी उचित दर विक्रेताओं को भी निर्देशित किया है कि स्टाक का भौतिक सत्यापन कराने के उपरान्त ही निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कार्डधारकों को करेंगें वितरण दिवसों में उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 6ः00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेंगा, वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेंगा। मोबाईल ओटीप के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि 24 अप्रैल 2023 रहेंगी पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाक में उपलब्ध खाद्यान्न की सीमा तक होगी उन्होंने राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे उचित दर विक्रेता को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए नियमानुसार आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करें, उचित दर विक्रेता नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेगें, किसी भी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा होती है तो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकतें हैं। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नम्बर-जिला पूर्ति अधिकारी कौशाम्बी 7839564632, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मंझनपुर/चायल 7355395814, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिराथू 7007172381, पूर्ति निरीक्षक चायल/नेवादा 9451572412, पूर्ति निरीक्षक सरसवां 9473957809, पूर्ति निरीक्षक कौशाम्बी 9473525538, पूर्ति निरीक्षक कडा 9161131301, पूर्ति निरीक्षक मंझनपुर 9451736687 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

[11/04, 7:31 pm] +91 99191 96696: *विवाहिता को जिंदा जलाने वाले दहेज हत्या के अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा*

*7 वर्ष पूर्व पिपरी थाना क्षेत्र में विवाहिता पर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जलाया गया था*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र में 7 वर्षों पूर्व विवाहिता को जिंदा जलाए जाने के मामले में अदालत ने सुनवाई करते हुए आरोपी को 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है आरोपी पर अदालत ने 30 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है और अर्थदंड न अदा करने पर आरोपी को 9 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी

थाना चरवा अंतर्गत 06.06.2015 को वादी सुरेश चन्द्र पुत्र स्व0 जागेवर प्रसाद निवासी सैय्यद सरावा थाना चरवा द्वारा थाना पिपरी पर सूचना दी गयी कि आरोपी द्वारा वादी की पुत्री को दहेज की मांग पूरी न होने को लेकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया है, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त राकेश कुमार स्व भुल्लन निवासी असरावलकला थाना पिपरी को न्यायालय एडीजे / एफटीसी-02 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 10 वर्ष सश्रम कारावास तथा 30 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया अर्थ दण्ड न अदा करने पर 09 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी।

[11/04, 7:31 pm] +91 99191 96696: *एसबीआई मनौरी शाखा में रहस्यमय तरीके से लगी आग*

*आग से केवाईसी पटल हुआ जलकर राख पहले भी बैंक में लग चुकी है आग*

*कौशाम्बी।* जिले के पिपरी थाना अंतर्गत मनौरी बाजार स्थित एसबीआई की मनौरी शाखा में मंगलवार की सुबह अचानक रहस्यमय तरीके से आग लग गई,आग से बैंक में स्थित केवाईसी पटल जलकर राख हो गया,आग की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। इसके पहले भी बैंक में आग लग चुकी है कहीं बैंक में आग के पीछे बड़ी साजिश तो नहीं है

घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार स्थित एसबीआई शाखा में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई बैंक के अंदर आग कैसे लगी यह रहस्य बरकरार रह गया आग की सूचना पर पहुंची चायल चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग से बैंक के महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए।पुलिस और बैंक कर्मचारी आगजनी की जांच में जुटे हुए है। इसके पहले भी बैंक में आग लग चुकी है आखिर बार-बार बैंक में आग लगने के पीछे क्या कारण हैं इस अग्निकांड के पीछे किसी शातिर का दिमाग तो नहीं है जबकि बैंक में अग्निशमन से संबंधित तमाम सुरक्षा यंत्र भी लगाए गए हैं लेकिन उसके बाद भी बैंक में आग लगने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

*खंड विकास कार्यालय का जल चुका अभिलेख*

*कौशांबी।* एक दशक पूर्व सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा विकास खंड कार्यालय का अभिलेख भी रहस्यमय तरीके से अग्निकांड का भेंट चढ़ चुका है ब्लॉक में आग लगने के बाद करोड़ों रुपए घोटाले की फाइल जलकर राख हो गई है लेकिन 10 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद ब्लॉक के घोटाले की फाइल जलने के बाद इस अग्निकांड का रहस्य उजागर नही हो सका है जिसका सीधा लाभ घोटाले से जुड़े लोगों को मिला है और वह जेल जाने से बच गए है इस घटना की फिर से जांच और विवेचना कराए जाने की जरूरत है जिससे गुनहगारों का चेहरा बेनकाब हो सके।

*सीएमओ कार्यालय में भी लग चुकी है आग*

*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में लगभग एक दशक पूर्व रहस्य तरीकों से आग लग गई थी जिसमें सीएमओ कार्यालय के घोटाले की तमाम फाइलें जलकर खाक हो गई हैं बताया जाता है कि एनआरएचएम घोटाले से संबंधित सीबीआई जांच में तत्कालीन सीएमओ को पत्रावली पेश करना था लेकिन सीएमओ के सीबीआई अफसरों के सामने पहुंचने के पूर्व छुट्टी के दिन रहस्यमय तरीके से सीएमओ कार्यालय में आग लग गई और एनआरएचएम घोटाले से संबंधित सीबीआई को जाने वाले अभिलेख अग्निकांड की भेंट चढ़ गए जिसके बाद सीएमओ कार्यालय के भी बड़े घोटाले पर पर्दा पड़ गया है पूर्व में हुए अग्निकांड घटना की फिर से जांच और विवेचना कराए जाने की जरूरत है यदि निष्पक्ष जांच हुई तो तमाम गुनाहगार जेल के सलाखों में होंगे।

*कलेक्ट्रेट के एनआईसी में भी लग चुकी है आग*

*कौशांबी।* जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के एनआईसी में भी कई वर्षों पूर्व भयानक आग लग चुकी है इस अग्निकांड की घटना में एनआईसी का संपूर्ण डांटा जलकर खाक हो गया था लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अग्निकांड की इस घटना का भी रहस्य उजागर नहीं हो सका है आखिर सरकारी कार्यालयों में अचानक आग क्यों लगती है इसके क्या कारण होते हैं इन बिंदुओं पर सूक्ष्म जांच क्यों नहीं होती है यह तमाम सवाल आम जनता के सामने अनुत्तरित ही रह जाते हैं सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए जाते हैं और सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं तो सिस्टम कैसे फेल हो जाते हैं।

[11/04, 7:57 pm] +91 81156 50600: _*आदर्श नगर पंचायत की एक बस्ती,पानी के लिए कोहराम,जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र*_

_*न पानी की सप्लाई लाइन,न हैंड पम्प की सुविधा, साइकिल और सिर पर ढो रहे पीने का पानी*_

_*अझुवा कौशाम्बी* बिजली पानी सड़क की सुविधा के लिए प्रत्येक सरकार कटिबद्ध होती है योगी सरकार जनता को हर वह सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है लेकिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को जिस कार्य मे ज्यादा कमीशन मिलता है उस कार्य को प्राथमिकता देते है भले ही जनता परेशानी में जीवन गुजर बसर करे इनको योगी सरकार का तनिक भी खौफ नही है ।_

_नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 3 शांति नगर भैरव बाबा जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे भरत लाल मौर्या के दरवाजे पर नगर पंचायत ने अगस्त 2022 में ठेकेदार के द्वारा स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए नया बोर करवाया था। महज तीन-चार माह चलने के बाद बोर ने पानी देना बंद कर दिया। दर्जनों परिवार के लोगों ने बार-बार नगर पंचायत प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन आज तक ध्वस्त बोर को चालू नहीं कराया गया। 3 वर्ष पहले लगभग दर्जनों परिवार को नगर पंचायत की ओर से प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया गया। जलकल की पाइप लाइन नहीं बिछने के कारण नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अगस्त 2022 में लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक हैंड पम्प की व्यवस्था की गई। लेकिन लगने के बाद हैंडपंप खराब हो जाने से 4 माह से बूंद बूंद पानी के लिए नगर क्षेत्र के लोग तरस रहे हैं लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को गरीब लोगों की समस्या पर तरस नहीं आ रही है। भारत लाल मौर्य, राकेश कुमार, बड़कू पाल, रामचंद्र मौर्य, मनोज कुमार, छोटकू आदि का कहना है कि साइकिल में डिब्बे टांग कर और सिर पर पानी भरे बर्तन रखकर 200 मीटर दूर से पानी भरकर लाते हैं। वही नगर पंचायत के जिम्मेदार केवल आश्वासन रूपी झुनझुना पकड़ा रहे हैं वार्डवासियों ने जिलाधिकारी से पीने का पानी के लिए गुहार लगाई है।_

[11/04, 8:34 pm] +91 94504 05335: *अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 108 एम्बुलेंस ने समय से पहुंचाया अस्पताल*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास सड़क पर जा रहे राहगीर को तेज गति वाहन ने टक्कर मार दिया है जिससे राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना परिजनों को दी गई है हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत पतौना पुल के पास मंगलवार सायं करीब 6:30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहे शिव शंकर शुक्ला निवासी सेलरहा पश्चिम को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को देखकर किसी राहगीर ने 108 एम्बुलेंस पर फ़ोन किया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट विनोद यादव और ई एम टी शैलेन्द्र सिंह एम्बुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

[11/04, 8:34 pm] +91 94504 05335: *नगर निकाय के चुनाव में खूब बिके नामांकन पत्र*

*कौशाम्बी* नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल करना निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दिया है पहले दिन ही जिले के तीनों तहसील क्षेत्र में नामांकन पत्रों की खूब बिक्री हुई है सुबह से ही नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों की तहसीलों में लाइन लगी रही है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे नगर पालिका परिषद मंझनपुर में अध्यक्ष पद के 15 नामांकन पत्र बिके है सिराथू तहसील में कुल 85 नामांकन पत्र बिके है।तहसील चायल मे अध्यक्ष के कुल 30 एवं सदस्य के कुल 96 नामांकन पत्र बिके हैं। नगर पंचायत करारी में अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों ने पर्चे खरीदे हैं और सदस्यों ने 5 पर्चे खरीदे हैं वहीं पूरब पश्चिम सरीरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 3 दावेदारों ने और सदस्य पद के 27 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे है पहले दिन तीनों तहसीलों में नामांकन पत्र का दाखिला शून्य रहा है।

94504 05335: *छुट्टी में खुले रहेंगे अदेयता तथा जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय*

*कौशाम्बी* उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) जयचन्द्र पाण्डेय ने जनपद में नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले कार्यालयों को नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुले रहने के निर्देश दियें हैं, जिससे प्रत्याशियां को प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हों।

[11/04, 8:34 pm] +91 94504 05335: *ट्रक और स्कूल बस में आमने सामने भिडंत*

*कई स्कूली बच्चे घायल,पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चो को भेजा अस्पताल*

*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास मंगलवार की सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे हुए ट्रक ने सामने से आ रही स्कूल की बस में जबरदस्त टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही स्कूल बस में बैठे बच्चे एक दूसरे पर गिर गए टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई जिसमे कई स्कूली बच्चे घायल हो गए,घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने सभी घायल बच्चो को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है वही ओवरलोड बालू लदे ट्रक के संचालन को रोक पाने में नाकाम प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश व्याप्त है।

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रोड पर पतौना पुल के पास मंगलवार की सुबह एक स्कूल की बस बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी,तभी अचानक ओवरलोड बालू लोड कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल की बस में सामने से टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही स्कूल बच्चे एक दूसरे पर चढ़ गए इस हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला जिसमे कई बच्चों को चोट आई है ,वही बस का चालक भी घायल हो गया है,घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायल बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

*9450405335*
[11/04, 9:25 pm] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 158 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा तीन वाहन से 1500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।

[11/04, 9:25 pm] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 11 अभियुक्त गिरफ्तार*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना करारी से तीन थाना सराय अकिल से दो थाना चरवा से दो थाना कोखराज से चार कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया

[11/04, 9:30 pm] +91 99191 96696: *मुख्यमंत्री जी ने की यूपी-112 व 1090 सेवा तथा पुलिस की तकनीकी सेवाओं के कार्यों की समीक्षा*

*आपातकालीन सेवाओं में क्विक रिस्पॉन्स जरूरी, और बेहतर करें 112 का रिस्पॉन्स टाइम: मुख्यमंत्री*

*सीसीटीवी से लैस हों प्रदेश के सभी थाने, तत्काल करें कार्यवाही: मुख्यमंत्री*

*वायरलेस की तरह प्रयोग होगा मोबाइल फोन, बाराबंकी से होगी शुरुआत*

*जून 2016 से आज तक 112 पर मिली सूचनाओं में से 84% का तत्काल घटनास्थल पर हुआ निराकरण*

*मुख्यमंत्री का निर्देश, आकस्मिक हेल्पलाइन सेवाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार*

*आकस्मिक हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त होने वाली हर सूचना महत्वपूर्ण, संवेदनशील हो व्यवहार: मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आपदकाल में पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने वाली यूपी-112 और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की 1090 सेवा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाओं के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए…

● प्रदेश में जनसामान्य को आकस्मिक परिस्थितियों में कहीं भी कभी भी पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में यूपी 112 सेवा उपयोगी सिद्ध हुई है। कुशल और समर्पित पुलिसकर्मियों ने यूपी 112 को आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप एक प्रोफेशनल सेवा के रूप में प्रस्तुत किया है। 112 के साथ 101, 108, 1090 और 181 आदि सेवाओं के एकीकरण, जीपीएस, रेडियो वायरलेस, मोबाइल/वेब एप जैसी तकनीक के प्रयोग ने इस सेवा को अत्यधिक व्यावहारिक बनाया है। इस सेवा से जुड़े सभी पीआरवी कर्मी, ड्राइवर, तकनीकी सेवाएं दे रहे प्रोफेशनल्स, कॉल सेंटर कार्मिकों, सिविल पुलिस के कार्मिक व अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

● 112 जैसी आकस्मिक सेवाओं की उपयोगिता उसके क्विक रिस्पॉन्स पर निर्भर करती है। पीड़ित के फोन कॉल करने और पीआरवी द्वारा उस तक मदद पहुंचाने में वर्ष 2016 में जहां औसतन 01 घंटे का समय लगता था, आज इसे 9:44 मिनट तक लाने में सफलता मिली है। रिस्पॉन्स टाइम को कम करने के लिए वाहनों की संख्या और कार्मिकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। हर पीआरवी वाहन को जीपीएस डिवाइस से लैस किया जाए। बॉडी वॉर्न कैमरे मुहैया कराए जाएं।112 पर कॉल रिसीव करने की क्षमता को और बढ़ाया जाए।

● यह सुखद है कि जून 2016 से आज तक 112 पर मिली सूचनाओं में से 84% का तत्काल घटनास्थल पर ही निराकरण कर दिया गया। पीआरवी वाहनों के खड़े होने की जगह स्थानीय जरूरतों के अनुसार तय की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस सेवा का किसी भी दशा में दुरुपयोग न हो।

● रात्रि में आवश्यकतानुसार महिलाओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एस्कॉर्ट बनाने का अच्छा प्रयास हुआ है। कामकाजी महिलाओं को इससे बड़ा लाभ हुआ है। यह सुनिश्चित किया जाए कि महिलाओं को गंतव्य तक पहुंचाने वाले वाहनों में महिला कॉन्स्टेबल की उपस्थिति जरूर हों।

●आपात परिस्थितियों के बीच जनसामान्य को तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर है तो अग्निशमन के लिए 101, एम्बुलेंस के लिए 108, वीमेन पावर लाइन के लिए 1090, महिला सहायता के लिए 181, बाल सहायता के लिए 1098 साइबर हेल्पलाइन के रूप में 1930 जैसी हेल्पलाइन सेवाएं की सेवा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर के रूप में 1076 भी उपलब्ध है। इन हेल्पलाइन नंबर के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। इन नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

● आकस्मिक हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त होने वाली हर सूचना को पूरी गंभीरता से लिया जाए। पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार हो। यथाशीघ्र समस्या का निस्तारण करने का प्रयास हो। पीड़ित की संतुष्टि को प्राथमिकता दें।

● प्रदेश के सभी 1758 थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए। यह कार्य प्राथमिकता के साथ तत्काल पूरा किया जाना चाहिए।

● तकनीक के बदलते दौर में पुलिस संचार प्रणाली को भी अपडेट किया जाना चाहिए। तकनीक की मदद से आज मोबाइल फ़ोन वायरलेस सेट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। मोबाइल फोन और वायरलेस सेट के बीच संचार प्रणाली को अपनाया जाना चाहिए। प्रारंभिक चरण में इसे बाराबंकी पुलिस में लागू किया जाए।

● महिला एवं बाल सुरक्षा की दिशा में अभिनव प्रयास करते हुए राज्य सरकार द्वारा गठित महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के द्वारा किये जा रहे प्रयास आज मॉडल बन रहे हैं। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।

● प्रदेश में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों को बीट पुलिस के रूप में दायित्व दिया गया। आज 10,417 महिला बीट गठित हैं। महिला बीट अधिकारियों द्वारा 1 लाख 29 हजार से अधिक चौपाल आयोजित किया जाना और उसमें 19 लाख महिलाओं की सहभागिता इसकी उपयोगिता प्रदर्शित करती है। महिला बीट अधिकारियों को दोपहिया वाहन की सुविधा भी मुहैया कराई जाए। इस संबंध में शासन की ओर से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
[11/04, 9:30 pm] +91 99191 96696: *साइबर क्राइम में कौशाम्बी पुलिस ने प्राप्त किया महारत अब सायबर अपराधियों की खैर नहीं*

*पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में चल रही 02 दिवसीय साइबर जागरुकता प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन*

*एसपी कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव व साइबर विशेषज्ञ डॉ0 रक्षित टण्डन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र*

*कौशाम्बी।* अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज की प्रेरणा से पुलिस ऑफिस कौशाम्बी में 10 मार्च से चल रहे 02 दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यशाला का समापन आज दिनांक 11.04.2023 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

गौरतलब हो कि पुलिस ऑफिस कौशाम्बी में दिनांक 10.04.2023 से साइबर अपराधों के सम्बन्ध में 02 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भारत के प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ0 रक्षित टण्डन द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों से लोगों को बचाने हेतु की जाने वाली महत्वपूर्ण कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रत्येक थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया जिससे वे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में थानों पर आने वाली शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण थाना स्तर ही कर सकें ।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि साइबर अपराधों से बचाव का एक मात्र माध्यम जागरुकता है अतः लोगों में साइबर अपराध के तरीकों तथा उससे बचाव के उपायों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाए । जिसमें लोगों को अपना सीक्रेट पिन, ओटीपी, पासवर्ड तथा अन्य गोपनीय जानकारियां किसी से भी साझा न करने, किसी अनजान वीडियों कॉल न रिसीव करने, आदि के बारे में जानकारी दी जाए ।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व साइबर विशेषज्ञ डॉ0 रक्षित टण्डन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हे कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिये गए साइबर विशेषज्ञ द्वारा पुलिस कर्मियों को अत्याधुनिक साइबर अपराध से बचाव हेतु लोगो को जागरूग करने व किसी साइबर फ्राड के मामले में अनावरण के लिये बताया गया कि SMS की सत्यता की जाँच करना, ऑनलाइन शापिंग से बचाव, गुगल पे/फोन पे/पेटीएम से सावधानी पुर्वक भुगतान करने के सम्बन्ध में, इन्स्टाग्राम/फेसबुक/व्हट्सअप हैक होने पर क्या करें, विक्टिम के साथ फ्राड होने पर पुलिस अधिकारी के रूप में विक्टिम से कौन कौन सी जानकारी ले, साइट्रेन के बारे में बताया गया कि साइट्रेन के माध्यम से किस तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें, आदि जानकारी दी गयी।

[11/04, 9:36 pm] +91 96706 43576: 🅰️अब्दुल्ला आजम की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका इलाहाबाद HC ने फैसला सुरक्षित रखा

अब्दुल्ला आज़म खान ने 15 साल पुराने एक मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की है

अब्दुल्ला आज़म को मामले में 2 साल की सज़ा हुई थी जिसके बाद विधायक के रूप में अयोग्य ठहराया था

सपा नेता अब्दुल्ला आजम को SC ने 5 अप्रैल को मामले में HC जाने को कहा था, SC ने HC को निर्देश दिया था अब्दुल्लाह की याचिका पर जल्द सुनवाई कर फैसला करे

अब्दुल्ला आज़म के अयोग्य घोषित होने के बाद स्वार सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, EC चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है
[11/04, 9:36 pm] +91 96706 43576: कौशाम्बी:अतीक अहमद समेत उसके गुर्गों पर रंगदारी मांगने का आरोप।

माफिया अतीक अहमद समेत उसके गुर्गों पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप।

प्रयागराज के लूकरगंज के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव ने पिपरी थाने में दी तहरीर।

अतीक अहमद के गुर्गों पर सीने पर राइफल तान के रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

रंगदारी नही देने पर शख्स को अगवा कर साबरमती जेल ले जाने की दी धमकी।

असरावल कला गांव में प्लाट पर निर्माण करने के दौरान अतीक के गुर्गों ने मांगी रंगदारी।

पीड़ित प्रदीप श्रीवास्तव की तहरीर पर अभी पिपरी पुलिस ने नही दर्ज की है एफआईआर।
[11/04, 9:36 pm] +91 96706 43576: *अतीक अहमद की बहन और भांजी करेंगी सरेंडर, अदालत में दी अर्जी, 13 अप्रैल को सुनवाई*

माफिया अतीक अहमद के पूरे परिवार पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। करीबियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने अतीक की बहन और भांजी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों की गिरफ्तारी की तैयारी भी हो रही है। इसी बीच अतीक की बहन और भांजी की ओर से सरेंडर के लिए अर्जी दी गई है। प्रयागराज की अदालत में दी गई अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। अदालत ने थाने से आख्या मंगाई है। यह पूछा है कि दोनों वांछित हैं या नहीं। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित गुड्डू मुस्लिम अतीक की बहन के घर पर दिखाई दिया था। सीसीटीवी फुटेज के बाद अतीक के बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही बहन और परिवार के अन्य लोगों पर शिकंजा कसा था।
[11/04, 9:36 pm] +91 96706 43576: *प्रयागराज*

अतीक के दो नाबालिग बेटों से जुड़ी बड़ी ख़बर

हाईकोर्ट ने शाइस्ता परवीन की याचिका खारिज की

हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की खारिज

शाइस्ता परवीन की याचिका को पोषणीय नहीं माना

दोनों बेटों को बाल सुधार गृह में रखने की जानकारी-HC

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दी है जानकारी- हाईकोर्ट

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष अपनी बात रखने की कोर्ट ने दी छूट

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने दाखिल की थी याचिका.
[11/04, 9:36 pm] +91 96706 43576: *चूहे की हत्या में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, रस्सी से बांधकर किया था मर्डर*

देशभर में चर्चा का विषय बने बदायूं के चूहा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। घटनास्थल के नक्शा नजरी से लेकर गवाहों और वादी के बयान समेत अन्य साक्ष्यों को आधार बनाते हुए पुलिस ने इस मामले में पुख्ता साक्ष्य एकत्र किए और इन्हीं के आधार पर आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया गया। आरोपी को पूर्व में कोतवाली से जमानत मिल चुकी है। आरोप पत्र दाखिल होने पर एक बार फिर से मामला चर्चा का विषय बन गया है। सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पनबड़िया में रहने वाले मनोज के खिलाफ 27 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मुकदमे में वादी पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा के मुताबिक वह पनबड़िया इलाके से गुजर रहे थे। इसी बीच मनोज एक चूहे की पूंछ में रस्सी के टुकड़े से पत्थर बांधकर उसे नाले में धकेल चुका था। विकेंद्र ने नाले में उतरकर चूहे को निकाला लेकिन कुछ देर छटपटाने के बाद उसकी मौत हो गई। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने बरेली के आईवीआरआई में चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
[11/04, 9:36 pm] +91 96706 43576: *कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत की आहट, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार पार्टी से खफा*

कर्नाटक किला फतह करने की तैयारी में जुटी भाजपा को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। विधानसभा चुनाव से एक महीने से भी कम समय से पहले पार्टी में बड़ी बगावत हो गई है। यहां छह बार के भाजपा विधायक और मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पार्टी का फैसला मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट न देने की बात कही है और दूसरों के लिए रास्ता तैयार करने को बोला है। शेट्टार साल 2012 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में भाजपा ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
[11/04, 9:41 pm] +91 96216 39625: *2 दिन हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता*

*कौशांबी।**कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में कौशांबी जिले के मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने 2 दिन हड़ताल में रहने का निर्णय लिया है। 11 अप्रैल को कानपुर बार एसोसिएशन का पत्र मिलने के बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में एक बैठक आयोजित की जिसमें तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कानपुर बार एसोसिएशन का समर्थन किया जाएगा और कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में कौशांबी के अधिवक्ता कानपुर पहुंचेंगे। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि 12 अप्रैल वा 13 अप्रैल को कौशाम्बी के अधिवक्ताओं की हड़ताल रहेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश को हड़ताल संबंधित पत्र देकर हड़ताल की। अवधि में अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में प्रतिकूल आदेश ना पारित करने के लिए आग्रह किया गया है।

[11/04, 9:41 pm] +91 96216 39625: *कौशांबी युग दधीचि देहदानी रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी की तृतीय पुण्य तिथि पर हुआ गायत्री महायज्ञ का आयोजन*

*कौशांबी।**जनपद में सच्चे लोक सेवकों की श्रृंखला में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के जनपद कौशांबी के मुख्य ट्रस्टी रहे देहदानी स्व श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी की तृतीय पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र सह प्रभारी युवा प्रकोष्ठ आचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी समाज को नई प्रेरणा देने के लिए पूज्य बाबूजी स्मृति में सैकड़ों लोगों तक निःशुल्क साहित्य का वितरण करने के साथ – साथ अपनी ग्रामसभा लोकीपुर में गायत्री अनुष्ठान के साथ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जिसमें कई परिजन शामिल हुए।

देहदानी स्व. त्रिपाठी जी सरल व्यक्तित्व के धनी थे, जो पूर्ण निष्ठा के साथ गायत्री परिवार से जुड़े थे साथ ही वो एक बैंक कर्मी भी थे। अखिल विश्व गायत्री के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को अपना गुरुदेव मानते हुए व उनके आदर्शो पर चलते हुए उन्होंने 2018 में मरणोपरांत अपना शरीर बच्चों के अध्ययन हेतु मेडिकल कॉलेज को दान करने का संकल्प किया था। वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय हृदय गति रुकने से उनका 13 अप्रैल को देहावसान हो गया था, तत्पश्चात उनके संकल्प को पूर्ण करने हेतु उनके सुपुत्रों ने मेडिकल कॉलेज को शरीर दान कर दिया था।

स्व. त्रिपाठी जी बैंक में कार्यरत रहते एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात हजारों घरों तक स्वाध्याय हेतु निःशुल्क साहित्य का वितरण कर उत्कृष्ट कार्य किए, वहीं उनके जेष्ठ पुत्र कवि बृजेश्वर त्रिपाठी ने भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ का ऑडिट हेतु अमेरिका के न्यूयॉर्क व इटली जाकर भारत का गौरव बढ़ाया। इन देशों में कई बार यूनो का ऑडिट कार्य कर अपने कौशांबी जनपद का गौरव भी बढ़ाया है।तीन अन्य पुत्र भी शिक्षण कार्य से जुड़कर गायत्री परिवार के माध्यम से लोक सेवा युग निर्माण योजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु आयाम दे रहें हैं।

विगत वर्ष निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने श्री त्रिपाठी जी के घर जाकर इनके परिजनों का सम्मान किया था और श्री त्रिपाठी को जनपद के पहले ग्रामीण देहदानी बताते हुए उनके नाम पर स्मृति रूप में कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने का भी आश्वासन दिया था। गायत्री महायज्ञ में उपस्थित लोगों ने देहदानी स्व. रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वीणाधर पांडेय राजेश्वर त्रिपाठी श्यामू त्रिपाठी घनश्याम सिंह गुलाब देवी त्रिपाठी उमेशचंद्र केशरवानी धर्मेंद्र सोनी संजय शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप पाण्डेय धर्मेंद्र सोनी सुरेशचंद्र शर्मा छ्त्रधारी सतीश प्रमोद व संजय शर्मा आदि उपस्थित रहें।

[11/04, 9:42 pm] +91 96216 39625: *इस वर्ष भी निरंतर संचालित होगी ओनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा – विनय श्रीवास्तव*

*कौशाम्बी।**उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा वर्ष 2023 के अप्रैल मास में सञ्चालित होनी वाली 22 संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षाओं का शुभारंभ हुआ जिसमें संस्थान के प्रशिक्षकों समस्त पंजीकृत छात्रों को सूचना प्रदान की । वर्ष 2022-23 में ओनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अभूतपूर्व उपलब्धियों को हासिल करने वाली संस्थान की इस योजना से न केवल प्रदेश अपितु देश में विदेश में बडे पैमाने पर संस्कृतानुरागी समाज लाभान्वित हुआ। संस्थान का उद्देश्य संस्कृत से संस्कृति का संरक्षण हैं संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने कही।

गौरतलब हैं कि संस्थान द्वारा निरंतर तीन वर्ष से संस्कृत की ओनलाइन कक्षाएं प्रतिमास संचालित हो रही हैं । साथ में ही प्रदेश के प्रत्येक जनपद में संयोजक को नियुक्त कर गृहे गृहे संस्कृत योजना के माध्यम से जिला स्तर से संस्कृत भाषा शिक्षण केंद्र संचालित होंगे । वित्त वर्ष 2023 -24 के प्रथम चक्र के शुभारंभ पर शिक्षार्थियों संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी निराश न हो संस्थान इस वर्ष भी निरंतर ओनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षाएं संचालित करेगा।

संस्थान के अध्यक्ष आइ. ए. एस्. जितेंद्र कुमार भी इस योजना के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आगे संस्कृत सेवा पोर्टल से समस्त योजनाओं को जोडने की योजना पर काम होगा।

योजना सर्वेक्षक चंद्रकला शाक्या ने कक्षा कि अभी तक हम प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय पाठ्यक्रम पढा रहे हैं आगे तृतीयस्तर के बारे में चिंतन चल रहा हैं। भाषाध्यापन निरंतर होने से संस्कृत निष्ठ समाज की अपेक्षा हमसे बढ गयी है। उन अपेक्षाओं पर हम पूर्णतया खरा उतरेंगे । प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ मिश्र ने बताया कि यद्यपि अप्रैल मास में अन्य मासों से अपेक्षाकृत् कम पंजीयन हुआ हैं पर हमारे समन्वयन गण धीरजमैठाणी, राधाशर्मा तथा दिव्यरंजन की रिपोर्ट बताती हैं कि इस वर्ष भी पूर्ण उत्साह के साथ शिक्षार्थी संस्थान की इस सद्यस्ककक्षा का लाभ लेंगे । इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी दिनेशमिश्र , जगदानन्द झा ने विचार प्रकट कर योजना को सुचारूतया संचालित करने हेतु मार्गदशन किया। समन्वयन गण में धीरजमैठाणी ने कक्षा एवं प्रशिक्षक प्रबंधन कर समन्वयक दिव्यरंजन तथा आचार्या राधाशर्मा के सहयोग से समस्त कक्षा का निरीक्षण कर प्रशिक्षकों का अपेक्षित मार्गदर्शन एवं सहयोग किया।

विभिन्न समय सुविधा के साथ संचालित होने वाली अप्रैल मासीय 22 कक्षाओं के माध्यम से 1387 शिक्षार्थी आमंत्रित हैं । नूतन सत्र के आरंभ होने पर समस्त प्रशिक्षकों ने गत वर्ष के शैक्षणिक अनुभव साझा कर नये जोश के साथ कार्य करने हेतु अपना उत्साह दर्शाया। सत्रारंभ गणेशवन्दना से हुआ। अंत में प्रशिक्षक ओमदत्त द्विवेदी ने समस्त समागतों का धन्यवाद ज्ञापित कर शिक्षण सोपानों का अनुसरण कर परिचय, तत्, एतत् इत्यादि शब्दों के व्यावहारिक प्रयोग पर प्रकाश डाला । सायंकालीन 06:00 बजे की इस कक्षा में 40 शिक्षार्थी उपस्थित थें जिनमें से हृषीकेश, बबली गुप्ता, डॉ. ज्ञानेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, विजय शंकर पाठक,शिवांगी यादव, अमित, आनन्द कुमार, श्यामू त्रिपाठी संध्या गुप्ता,पंकज कुमार, संजय पाण्डेय आदि ने विशेष उत्साह दिखाया। पंजीयन हेतु संस्थान की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

[11/04, 9:56 pm] +91 96216 39625: *गरीबों को मिले आवास में प्रधान के गुर्गों द्वारा जबरन लिया जा रहा है रुपया*
*कल्यानपुर कौशांबी* देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरीबों को आवास दिए जाने का सपना कौशांबी जिले के अधिकारी चकनाचूर कर रहे हैं आवास लाभार्थियों से खुलेआम वसूली हो रही है लेकिन विकास भवन के जिम्मेदार अधिकारी जांच कराकर दोषियों को दंडित कराने के बजाय ड्रामेबाजी कर इस अवैध वसूली से अपना किनारा कर रहे हैं लेकिन वसूली करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई जा रही है जिससे प्रधानमंत्री आवास की वसूली में लगे लोगों के हौसले बुलंद है पूरे जिले के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से बेखौफ तरीके से वसूली किए जाने के चलते आवास योजना से जुड़े अधिकारियों की निष्ठा पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली के मामले की योगी सरकार ने जाँच कराई तो विकास भवन के अधिकारियों की मुसीबत बढ़ना तय है लेकिन क्या योगीराज में निष्पक्ष जांच हो पाएगी

तहसील सिराथू के अहिरारा ग्राम में शासन द्वारा गरीबों को आवास मुहैया कराया गया है।लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से प्रत्येक आवास लाभार्थी से 20 से 25 हजार रुपए जबरन लिया जा रहा है। प्रधान के गुर्गों को जिस व्यक्ति ने रकम देने से मना किया है।उसे इस बात की धमकी दी जा रही है कि तुम्हारी दूसरी किस्त नही मिलेगी।बेचारे गरीब डर के मारे पहली किस्त में से 10 से 15 हजार दे दिए और जब दूसरी किस्त आ गई तो फिर 10 -10 हजार लिया जा रहा है।एक लाख बीस हजार रूपए में जब गरीब 20 से 25 हजार घूस दे देगा तो वह आवास कैसे बनाएगा। यदि अहीरारा में गुप्त जांच की गई तो सारा मामला खुल कर आ जायेगा।और गरीबों को मिले आशियाने की कम से कम एक कमरा में छत तो पड़ जायेगी।शासन विशेष रूप से अहिरारा में जरूर गुप्त जांच कराए।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.