लखनऊ 09 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की 4 ख़ास खबरें।
संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
लखनऊ 09 अप्रैल* यूपी निकाय चुनाव मामले से जुड़ी खबर।
एक से दो फीसदी बदल सकता है आरक्षण।
आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा।
आज देर शाम तक जारी हो सकती अंतिम अधिसूचना।
आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती।
चुनाव कार्यक्रम सोमवार को आने की संभावना।
लखनऊ 09 अप्रैल* अतीक की पत्नी शाइस्ता दूसरे नंबर की इनामी महिला।
यूपी की दूसरे नंबर की इनामी महिला अपराधी बन गई।
प्रयागराज पुलिस ने 25 से बढ़ाते हुए 50 हजार इनाम किया।
गाजियाबाद की दीप्ती पर सबसे अधिक का इनाम है।
दीप्ती पर सबसे अधिक 5 लाख रुपए का है इनाम।
लखनऊ 09 अप्रैल* 19 जिलाधिकारियों ने नहीं दिया हिसाब,रोकी गई राशि।
क्रिटिकल गैप फंड के पुराने खर्च का नहीं दिया हिसाब।
वर्ष 2022-23 में इन्हें इस मद में मिलने वाली दूसरी किस्त रोकी गई।
31 मार्च तक हिसाब न देने पर रुपया लैप्स हो गया।
मिलने वाला 11.50 करोड़ रुपए लैप्स हो गया।
जिला स्तर पर क्रिटिकल गैप फंड से दिए जाते हैं एक से डेढ़ करोड़।
गोंडा,गोरखपुर,रायबरेल,जौनपुर,सहारनपुर,बलिया,जालौन।
आजमगढ़,वाराणसी,अंबेडकरनगर,बलरामपुर ने नहीं दिया
हिसाब।
सुल्तानपुर, अमेठी, फिरोजाबाद, संभल, भदोही, मऊ
फर्रुखाबाद और कौशाम्बी से नहीं दिया गया हिसाब।
लखनऊ 09 अप्रैल* अब ड्रेस में होंगे परिषदीय स्कूलों के रसोइए।
नए सत्र 2023-24 में होगी शुरुवात।
विभाग ने 18 करोड़ 62 लाख का बजट किया जारी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।