प्रयागराज05अप्रैल*Exclusive – भू माफिया व एसीपी का सिंडिकेट का खुलासा, एसीपी ने भू माफिया को कब्ज़ा दिलवाने के नाम पर लिखवा ली जमीन।*
*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ* व डीजीपी जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने की लाख कोशिश करले लेकिन पुलिस के अधिकारी सुधरने वाले नहीं हैं । *ताजा मामला प्रयागराज जिले का है जहां गरीब दलित की जमीन पर अतीक अहमद गैंग से जुड़े हुए भू माफिया को कब्ज़ा दिलवाने के नाम पर एसीपी धूमनगंज नर सिंह नारायण सिंह ने अपने बेटे के नाम पर 400 वर्गगज व एसओ पुरामुफ्ती व चौकी इंचार्ज ने 200-200 वर्गगज जमीन को बैनामा करवा लिया।* भू माफिया जमील अहमद, अख़्तर व अन्य लोग दलित की खेतीहर जमीन पर कब्जा करवा दिया, दलित परिवार ने विरोध किया तो असलहे के बल पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई तो पुरामुफ्ती पुलिस ने उल्टा दलित परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। दलित परिवार न्याय पाने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं वहीं इन दलित परिवार की सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा है ।
*1966 में पुरामुफ्ती के मंदरमोड के पास रहने वाले दक्खिनी की मौत हो गई जिसके बाद भू माफिया जमील अहमद ने 1971 में दक्खिनी को जिंदा दिखा कर बैनामा करवा लिया* और सेटिंग से जमीन को दाखिल खारिज करवा लिया लेकिन वो कभी भी जमीन पर कब्जा करने नही आया। दक्खिनी का परिवार उसी जमीन पर आज भी जोत – बो कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं।
More Stories
हरियाणा19जुलाई25*एडीजी बिहार का बयान, अन्नदाता किसान की तौहीन-चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन।
कानपुर देहात19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*