कानपुर देहात 01 अप्रैल* आज कर्नाटक के BJP विधायक शरणु सालगर ने भगवान राम की मूर्ति पर चढ़कर खिंचाया फ़ोटो।
रिपोर्ट – ऊषा रानी कोरी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर देहात 01 अप्रैल* भाजपा देश का एक मात्र दल है जो धर्म, और देश के महापुरुषों यहाँ तक कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का भी राजनितिक इस्तेमाल करने से नहीं चूका है, जानते हैं क्यों?
क्योंकि इनके पास अपना खुद का कुछ भी नहीं सिवाय झूंठ और फरेब के।
बस इनको सफलता मिले इसके लिए चाहे भगवान श्री राम को भी अपमानित करना पड़ जाये तो जरा सा भी हिचकते नहीं हैं।
आज कर्नाटक के BJP विधायक शरणु सालगर ने भगवान राम की मूर्ति पर चढ़कर जिस तरह फ़ोटो खिंचवाने का जो कुकृत्य किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।
उन्होंने लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया है।
मैं बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा जी से मांग करती हूँ कि अपनी पार्टी के इस नेता द्वारा किए गए इस कार्य के लिए पूरे देश से माँफी मांगे।
ऊषा रानी कोरी
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।