मथुरा 01 अप्रैल* थाना जमुनापार के अंतर्गत आने वाले सुखदेवपुर में एक दुकान में हुई मार-पीट और लूट की घटना।
संवाददाता – डॉक्टर अजय वर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 01 अप्रैल* जमुनापार क्षेत्र लक्ष्मी नगर सुखदेव पुर के समीप विक्रेता जिसका नाम सोनू चौधरी है कुछ दबंग लोगों ने उसकी दुकान पर आकर उसके साथ मारपीट की और उसकी दुकान में से गले में से की लूटपाट जिसमें 70000 300 रुपए की नगदी तकिया हादसा इनवर्टर विक्रेता ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी एक व्यक्ति इनवर्टर को रिपेयर कराने के बहाने आया और उससे गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी जिसमें उसकी एक नई बैटरी को भी तोड़ दिया जिसकी कीमत ₹11000 कुछ बताई जा रही है इनवर्टर विक्रेता ने बताया कि यह लोग दबंग टाइप के व्यक्ति हैं पहले भी यह कई बार इस तरह की धमकियां दे चुके हैं मुझे जान से मारने वह मारपीट करने की धमकी देते हुए मेरी दुकान पर तोड़फोड़ और लूटपाट करते हुए निकल गए जिसकी सूचना मैंने थाना जमुनापार को दी थाना जमुनापार पुलिस ने मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया न्यूज़ बृजवासी एक्सप्रेस से मंडल वीरू डॉक्टर अजय वर्मा
More Stories
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना महिला थाना
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना जमुनापार
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत