पंजाब30मार्च*एक क्विंटल डोडा पोस्त सहित 1 काबू, 1 फरार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 30 मार्च (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी बलजीत सिंह, पटीचौकी सदीक के प्रभारी दविंद्र सिंह ने एक क्विंटल डोडा पोस्त मामले में काबू किए गए आरोपी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी जट्टवाला को पुलिस रिमांड के बाद अदालत मे पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी बलजीत सिंह, पटीचौकी सदीक के प्रभारी दविंद्र सिंह, नाका गुमजाल के एएसआई सुखदेव सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी जट्टवाला को गाड़ी सहित 1 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया थाा। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 33, 27.3.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो : 5 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन