April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30मार्च*नवरात्रि मेला और श्री राम नवमी के अवसर पर उमड़ी अपार भीड़*

कौशाम्बी30मार्च*नवरात्रि मेला और श्री राम नवमी के अवसर पर उमड़ी अपार भीड़*

कौशाम्बी30मार्च*नवरात्रि मेला और श्री राम नवमी के अवसर पर उमड़ी अपार भीड़*

*सिद्ध पीठ कड़ा क्षेत्र में माँ शीतला धाम मंदिर में नवरात्रि के नव दिन भक्तों की अपार भीड़ लगी रही*

कौशांबी नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी मंदिरों में पूजा अर्चना और भक्ति गीतों से 9 दिनों तक देवी मंदिर भक्तिमय हो गया 9 दिनों तक सुबह से देर रात तक मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले महिला पुरुष भक्तों की लगातार भीड़ लगी रही नवरात्रि के अंतिम दिन देवी मंदिरों में पूजा करने वाले भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है

जनपद मुख्यालय मंझनपुर के प्राचीन दुर्गा मंदिर में सुबह से ही हजारों महिला पुरूष भक्त पूजा अर्चन करने के लिए मंदिर पहुंचने लगे देर शाम तक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही नवरात्रि के 9 दिन देवी मंदिरों में मां के जयकारे गूंजते रहे नवरात्रि के अंतिम दिन श्री राम नवमी के अवसर पर पूरे जनपद में राम जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ भक्तों ने मनाया है

मंझनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर विगत सैकड़ों वर्षों से विशाल मेले का आयोजन किया जाता है परंपरागत अनुसार गुरुवार को भी रामनवमी के दिन दुर्गा मंदिर और उसके आसपास विशाल मेले का आयोजन हुआ जहां हजारों भक्त मेले में शामिल हुए मेले में खाने-पीने की सामग्री की दुकान से लेकर श्रृंगार साज सजावट झूला आकर्षण का केंद्र रहा झूला और दुकानों में भी छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं की भारी भीड़ लगी रही मेले में आए दर्शकों ने जमकर खरीदारी की मंझनपुर स्थित मेले में छोटे-छोटे बच्चे भी मेले का लुफ्त उठाते देखे गए हैं मां दुर्गा के जयकारा प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया है

सिद्ध पीठ कड़ा क्षेत्र में माँ शीतला धाम मंदिर में नवरात्रि के नव दिन भक्तों की अपार भीड़ लगी रही पूजा अर्चन मां का दर्शन पाने के लिए भक्त लालायित दिखाई पड़ रहे थे कड़ा भी मेले में नवरात्रि के अवसर पर खाने पीने की दुकानों के साथ साज सज्जा सजावट सिंगार के सामानों की दुकान और झूले का आयोजन किया गया था जहां महिला पुरुष भक्तों के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी मेले का जमकर लुफ्त उठाया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवी मंदिरों में पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी पूरे जिले में नवरात्रि का पर्व और श्री राम नवमी का पर्व बड़े धूम-धाम से संपन्न हो गया है

About The Author