आगरा 27 मार्च* पांच अंतराज्जीय चोरी करने वाले गैंग को थाना हरी पर्वत आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – श्री बिजेन्द्र सिंह मीडिया इंचार्ज मथुरा यूज़ यूपी आज़तक
आगरा 27 मार्च* थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली बड़ी सफलता । पांच अंतराज्जीय चोरी करने वाले गैंग को थाना हरी पर्वत पुलिस ने किया गिरफ्तार । गैंग के सभी सदस्य राजस्थान दिल्ली व अलग-अलग राज्यों में दिया करते थे चोरी की घटना को अंजाम ।
गैंग के सभी सदस्य अलग-अलग राज्यों में रेकी कर होटल में स्टे करके चोरी की घटना को दिया करते थे अंजाम ।
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर गैंग के सभी सदस्य राज्य को छोड़ दूसरे राज्य में चले जाया करते थे ।
आगरा पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों से आगरा में हुई थाना हरी पर्वत व शाहगंज मैं हुई चोरी की घटना का किया खुलासा ।
चोरों के पास से पुलिस ने ₹120000 नगद व चोरी किए गए आभूषण 2 कार की बरामद ।
डीसीपी नगर विकास कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम किया गया घोषित ।
More Stories
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण