भागलपुर 18 मार्च*पिता की खोज में दर-दर भटक रही एक लाचार बेटी,।
पिता की खोज में दर-दर भटक रही एक लाचार बेटी, लोगों से कहती नजर आ रही है- किसी ने मेरे पिताजी को देखा है क्या?
14 दिसंबर को निकले थे घर से अब तक नहीं लौटे वापस
भागलपुर बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय जन्मजय प्रसाद शाह 14 दिसंबर से घर से लापता है। परिजनों के अनुसार वह घर से निकले लेकिन आज तक लौटकर नहीं आए। वही 3 जनवरी को लापता वृद्ध को लोगों ने जमालपुर स्टेशन पर देखा था। वही वृद्ध के लापता होने के बाद से उनकी पत्नी और बेटी रेल पुलिस से लेकर बांका पुलिस को भी गुमशुदगी को लेकर सूचना दे चुकी है। लेकिन आज तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है। वही पिछले 2 महीने से मां और बेटी कई स्टेशनों पर जाकर लापता जन्मजय प्रसाद शाह का फोटो यात्रियों को दिखा दिखा कर पूछती नजर आती हैं, कि किसी ने उनके पिता को देखा है क्या। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी मां और बेटी निराश होकर शाम मे घर लौट जाती हैं, और फिर सुबह किसी ना किसी स्टेशन पर पहुंच कर लोगों से बेटी जहां अपने पिता के बारे में और पत्नी अपने पति के बारे में लगातार पूछताछ करती नजर आ जाती है। लेकिन आज तक जन्मजय प्रसाद शाह का कोई पता नहीं चल पाया है। वही परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें खोजने में लगे हुए हैं।
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है