October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05मार्च*18 क्वाटर नाजायज देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर05मार्च*18 क्वाटर नाजायज देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर05मार्च*18 क्वाटर नाजायज देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय व अन्य उच्चाधिकारीगण के निर्देश में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.03.2023 को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज व श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 श्री आलोक कुमार मिश्रा व का0 5022 सूर्य प्रकाश मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा थाना ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित ताडीखाना चौराहे के पहले सड़क से अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र राधेपाल निवासी 12/17 ग्वालटोली थाना ग्वालटोली का0नं0 उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कुल 18 क्वाटर देशी शराब (मस्तीह ब्रान्ड) नाजायज बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियुक्त ऋषिपाल के विरूद्ध मु0अ0सं0 30/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का पंजीकरण किया गया | अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

नाम पता अभियुक्तः

1. ऋषिपाल पुत्र राधेपाल निवासी 12/17 ग्वालटोली थाना ग्वालटोली का0नं0 ।

बरामदगी:

1. कुल 18 क्वाटर देशी शराब (मस्तीह ब्रान्ड) नाजायज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:

1. थानाध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह थाना ग्वालटोली कमिश्नरेट कानपुर नगर

2. उ0नि0 श्री आलोक कुमार मिश्रा थाना ग्वालटोली कमिश्नरेट कानपुर नगर

3. आरक्षी 5022 सूर्य प्रकाश मिश्रा थाना ग्वालटोली कमिश्नरेट कानपुर नगर ।

Taza Khabar