कानपुर27फरवरी*एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में डेरा डाला युवक का नही पता चल सका
बिल्हौर (शिवराजपुर) रविवार को दोस्तो के साथ गंगा नहाने गए युवक का पता नही चल सका।पत्नी न दोनो युवक जगतपाल सिंह,विश्वनाथ के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सोमवार को बिल्हौर एसीपी आलोक कुमार सिंह ने गंगा तट पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है। 24 घंटे बीतने के बाद भी युवक की तलास नही हो सकी।एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में में 18 घंटे तक ढूंढने का प्रयास किया किंतु कोई सुराग नहीं लग सका है।घाट तट से अल्लापुर भसेनी व राजेपुर तक एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर के सहारे पुलिस बल के साथ खोजबीन करती रही।

More Stories
कानपुर मगर २४ जनवरी २६*एसआईआर**चल न सकीं तो अधिकारी पहुंचे घर, 93 वर्षीय मतदाता की वहीं हुई सुनवाई*
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर काशी में इतिहास रचेगी ऑल वुमेन पुलिस परेड, 400 महिला पुलिसकर्मी लेंगी हिस्सा*
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर वाराणसी जोन में हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और सघन चेकिंग से कसी सुरक्षा, ADG पियूष मोर्डिया ने खुद संभाली कमान*