बाराबंकी26फरवरी*पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
*समाजवादी पार्टी बाराबंकी संगठन ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया*
मेराज अहमद
बाराबंकी 26 फरवरी संघर्ष समर्पण त्याग और बलिदान के दम पर बनी है समाजवादी पार्टी अन्याय के विरुद्ध हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहता है समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला अध्यक्ष हाफिज अहमद की अध्यक्षता में बाबू केडी सिंह मार्ग सिविल लाइन पर स्थित मैरिज हाल में जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के संचालन में जिला समाजवादी पार्टी संगठन द्वारा आयोजित अपने स्वागत अभिनंदन समारोह में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सबसे ऊर्जावान नेतृत्व अगर किसी के पास है तो समाजवादी पार्टी के पास है हमारे पास है जिसकी अगुवाई में हम काम करते हैं जो गरीबों नौजवानों महिलाओं किसानों हर वर्ग की लड़ाई लड़ते हैं ऐसे नेता है हमारे अखिलेश यादव जो हमेशा कहते हैं कि एकजुट होकर किसी काम को किया जाए तो काम सफल जरूर होता है हम सबके अभिभावक स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह यादव जी भी हमेशा कहते थे सुख हो या दुख हो हमेशा एकजुटता के साथ उसका सामना करना चाहिए वह जो सुख और दुख में पूरी ताकत के साथ अपनों के साथ खड़ा रहता है वही सफल होता है मैं आदरणीय नेताजी की याद में आज इस मंच से घोषणा करना चाहता हूं की हम सब के नेता प्रेरणा स्रोत आदरणीय नेता मुलायम सिंह यादव जी की एक आदम कद प्रतिमा बाराबंकी के नवनिर्मित समाजवादी पार्टी कार्यालय में लगवाऊगा जो हम कार्यकर्ताओं को हमेशा नेताजी के संघर्षों को याद दिलाती रहेगी और हम सबको संघर्ष की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेगी, अपने संबोधन के अंत में नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव ने जनपद पार्टी संगठन के जिला अध्यक्ष सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि जब संगठन मजबूत होता है तो कोई भी काम कठिन नहीं होता आज यह देख कर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है हमारा जिला संगठन आज भी बहुत मजबूत है संगठन का एक-एक कार्यकर्ता दधीचि की हड्डियों के समान मजबूती से इस दौर में भी संघर्ष के पूरी तरह तैयार है। आने वाले 2024 के चुनाव में हम सबको इसी मजबूती के साथ अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करना है और यह संकल्प लेना है कि 2024 में केंद्र में बनने वाली सरकार मे समाजवादी का सबसे ज्यादा योगदान हो सबसे ज्यादा पार्टी के लोकसभा मे सदस्य पहुंचे हम जब इस लक्ष्य को पूरा कर लेंगे तभी वह संकल्प पूरा होगा जो आदरणीय अखिलेश यादव जी और माननीय नेता मुलायम सिंह यादव जी ने देखा था इसके लिए हम सबको बड़ा दिल कर कर छोटे-मोटे हर प्रकार के विषयों को भूल कर एकजुटता के साथ किसानों नौजवानों महिलाओं छात्र-छात्राओं और आम जनमानस की समस्याओं के लिए पुरजोर लड़ाई लड़नी होगी।
स्वागत सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हाफिज अहमद ने कहा कि हम सबके महबूब नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने माननीय अरविंद कुमार सिंह गोप जी को राष्ट्रीय सचिव बनाकर बाराबंकी जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया है अखिलेश यादव ने जो बड़ा दिल दिखाया है उसके लिए हम उनको दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं इस मंच के माध्यम से बताना चाहते हैं बाराबंकी जनपद के समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता जब भी कुछ ठान लेता है तो उसको पूरा करके ही दम लेता है आज आप लोगों ने जिस अपनत्व के साथ एकजुटता के साथ खड़े होकर इस स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बनाने का काम किया है यह आपकी असीम क्षमता को दर्शाता है इसी एकजुटता भाव से हम सबको आगे भी हर कार्यक्रम को सफल बनाना है और आम जनमानस की दुख तकलीफों में खड़े होकर उनके लिए संघर्ष करते रहना है।
इसके पूर्व राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप का मंच पर पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रीय सचिव को पगड़ी बांधकर उनका अभिनंदन किया गया उसके पश्चात पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अपने हर दिल अजीज नेता का स्वागत किया जिसमें 51 किलो की माला जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव जिला सचिव तौकीर करार पूर्व सभासद दीपक गुप्ता ने पहनाई उसके पश्चात
*जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू ने एक भारी-भरकम चांदी का मुकुट मंत्री जी को पहनाकर उनका स्वागत किया*
तत्पश्चात यूथ ब्रिगेड के साथियों ने एक 51 किलो की और माला आशीष सिंह आर्यन शाफिक जुबेरी दानिश सिद्दीकी और उनके तमाम साथियों ने माननीय राष्ट्रीय सचिव को पहनाई इसी कड़ी में सज्जन लाल गुप्ता ने अंग वस्त्र और गदा भेंट की सरदार रविंद्र सिंह पप्पू ने तलवार और सरोपा भेंट किया इसके पश्चात परमजीत सरदार अमरजीत सरदार ने भी सरोपा भेंट किया ज्ञान सिंह यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव का सम्मान किया इसी कड़ी में सैकड़ों लोगों ने गुलदस्ता माला साल अंग वस्त्र आदि देकर माननीय पूर्व मंत्री का स्वागत किया।
स्वागत अभिनंदन समारोह को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरवर अली खाँ, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक रतन लाल राव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेनू वर्मा, कुसुमलता रावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, नेहा सिंह आनंद, चेयरमैन रियाज अहमद, वरिष्ठ नेता हुमायूं नईम खान, ज्ञान सिंह यादव, सूरज यादव गामा, तौकीर करार्र बार के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, विजय यादव, फर्रुख मूवीन, अतीक अहमद, निशांत खां, ने स्वागत अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव को बधाई दी।
स्वागत सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति, हिमांशु यादव, ओम चंद यादव, पवन वर्मा, जय श्रीराम यादव, राजेश वर्मा, प्रोफेसर शरद वर्मा, जितेंद्र पटेल, विद्यावती यादव, रूमी राय, सुरेश यादव अदनान चौधरी, मोहम्मद कलाम,मेराज अहमद जिला सचिव मो फारूक कुरैशी हैदरगढ़ मोहम्मद अयूब कुरैशी, हैदरगढ़ राजू सिंह सोनिकपुर
शीतला बक्स सिंह, रविंदर सिंह पप्पू, प्रभात सिंह, पूर्व प्रमुख राजन सिंह, सभासद आसिफ, बृजेश यादव, गुड्डू यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद जहीर, हाफिज सलमानी, चौधरी शमीम, युवजन सभा अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन, छात्र सभा अध्यक्ष आकाश यादव, शिक्षक सभा अध्यक्ष अमित यादव, विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, चखन यादव, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष साफे जुबेरी, अरमान कुरेशी रानू हाशमी पंकज यादव कमेला कुललूर सिंह मौजी राम यादव, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बसंत सिंह गौतम, ज्ञान सिंह यादव, ललित वर्मा, जयसी राम यादव, पिछड़ा वर्ग पूर्व अध्यक्ष जसवंत यादव, बलराम सिंह, इमरान, सरताज राइन, सभासद ताज बाबा राइन, गुड्डू यादव, कुलदीप यादव, ठाकुर अमरेंद्र प्रताप सिंह, राजू यादव शकील सिद्दीकी लल्लू प्रधान अशोक प्रधान पंकज यादव तेजपाल, अंश पाल सिंह, नत्थू कश्यप, रामनरेश सिंह, विकास यादव, गोलू यादव, जय कीरत यादव, विश्वनाथ यादव, राजेश गौतम, मनोज यादव, प्रताप यादव, कुशल कश्यप, अखंड प्रताप सिंह, प्रभात सिंह, राजकुमार सिंह, आशुतोष सिंह, जियाउल उद्दीन, राजेश सिंह, संस्कार जैन, अनिल यादव, प्रेम प्रकाश यादव, अतीक चौधरी, पारस चौहान, जगन्नाथ गौतम, राजकुमार वर्मा, उदय राज यादव, काशीराम चौहान, रामखेलावन, अशरफ अली, सतीश कुमार सिंह,पूतान यादव, शुभम वर्मा, अमरजीत, गुरु प्रसाद कश्यप, आदि प्रमुख लोगों ने नवनियुक्त सकील कुरेशी हैदरगढ़ सोनू कुरैशी उमेर खान हैदरगढ़ कमाल खान हैदरगढ़ सानु आदि लोगो ने राष्ट्रीय सचिव माननीय अरविंद कुमार सिंह गोप जी का गर्मजोशी से स्वागत किया उनको फूल मालाओं एवं गुलदस्ता भेंट कर उनको बधाई दी

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।