October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर23फरवरी2023*आलू की फसम में जबरन भरा पानी खेत जलमग्न रिपोर्ट

कानपुर23फरवरी2023*आलू की फसम में जबरन भरा पानी खेत जलमग्न रिपोर्ट

कानपुर23फरवरी2023*आलू की फसम में जबरन भरा पानी खेत जलमग्न रिपोर्ट

बिल्हौर (शिवराजपुर) क्षेत्र के अजौली गांव निवासी रामसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आलू के खेत में जबरन पानी भरने का सुजान निवादा गांव निवासी प्रमोद कटियार ऊपर आरोप लगाया है रामसिंह ने बताया की प्रमोद कटियार ने अपने फसल में सिंचाई की थी।पास ही रामसिंह की आलू की फसल थी रामसिंह का आरोप है की प्रमोद कटियार ने अपने खेत का पानी जबरन रामसिंह के खेत में उतार दिया है।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक