कानपुर20फरवरी*कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट का वितरण किया गया।
पनकी तापीय परियोजना द्वारा सी० ई० आर० गतिविधियों के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट का वितरण किया गया। सी० एस० आर० संयोजक अतुल कुमार राय ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के तहत 660 मे० वा० पनकी तापीय परियोजना के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में विगत 8 माह में उद्यमिता विकास संस्थान के माध्यम से 16 बैचों में 400 लाभार्थियों को ब्यूटिशियन, टेलरिंग, हाउस वायरिंग, सी एफ एल, पलम्बरिंग इत्यादि 8 ट्रेड्स का कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। श्री आर० पी० सक्सेना, मुख्य महा प्रबंधक ने अनेकों प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफल उद्यम प्रारम्भ करने पर बधाई दी। श्री अनिल तिवारी, सी० एस० आर० हेड द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्यम स्थापित करने हेतु भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। मुख्य अतिथि, श्री के० के० सिंह, परियोजना निदेशक, कानपुर नगर ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में लाभार्थियों को बहुराष्ट्रीय उत्पादों से मुकाबला करने हेतु कम कीमत के गुणवत्तापरक उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम कुमार, श्री तारिक़ इमाम, अधीक्षण अभियंता, श्री बैभव त्रिपाठी, श्री नवीन चौधरी, श्री के के समेले, अधिशासी अभियंता, श्री संदीप कुमार, श्री मनोज सोनकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैवाल भटनागर, कार्यक्रम संयोजक द्वारा किया गया।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।