पंजाब18फरवरी*नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाला भगौड़ा आरोपी को पुलिस ने काबू किया, जेल भेजा
अबोहर, 18 फरवरी (शर्मा): फाजिल्का के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू, एसपी हैड क्वार्टर मोहन लाल, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा बल्लुआना देहाती द्वारा भगौड़ा आरोपियों को पकडऩे के लिए एक मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविन्द्र सिंह टोहरी, चौकी बाजीदपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने फाजिल्का सैशन कोर्ट विशेष कुमार की अदालत से नाबालिग से बलात्कार के मामले में भगौड़ा हुए आरोपी प्रतीश कुमार पुत्र रामचन्द्र वासी सिरसा हरियाणा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किए। थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नंबर 94, 17-6-2020 भादंसं की धारा 363, 366ए, 120बी व 376 नाबालिग लडकी को भगाने के आरोप में प्रतीश कुमार उर्फ प्रतीश पुत्र राम चन्द्र वासी सिरसा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चलते केस के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। प्रतीश कुमार को जेल भेज दिया था। जमानत के बाद प्रतीश कुमार न्यायाधीश जिला सैशन जज की अदालत में पेश न होने पर उसे भगौड़ा करार दिया गया था।
फोटो : 01, पुलिस पार्टी व आरोपी।
———-

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*