October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18फरवरी*अबोहर में वुमैन सैल पक्के तौर पर बनाया जाए : विधायक संदीप जाखड़

पंजाब18फरवरी*अबोहर में वुमैन सैल पक्के तौर पर बनाया जाए : विधायक संदीप जाखड़

पंजाब18फरवरी*अबोहर में वुमैन सैल पक्के तौर पर बनाया जाए : विधायक संदीप जाखड़
अबोहर, 18 फरवरी (शर्मा): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने बताया कि आजकल महिलाओं के आपसी झगडे बढ रहे हैं, जिसके चलते अबोहर विधानसभा तथा बल्लुआना विधानसभा महिलाओं को अपना मामला सुलझाने के लिए फाजिल्का जाना पउ़ता है। विधायक संदीप जाखड़ ने पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव व पंजाब पुलिस के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है कि अबोहर में स्थाई रूप से वुमैन सैल बनाया जाए ताकि शहर में तथा गांवों की रहने वाली महिलाओं को फाजिल्का तक न जाना पड़े। उन्होंने फाजिल्का के नए एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू से भी मांग की है कि वुमैन सैल अबोहर में जल्द से जल्द बनाया जाए। उन्होंने बताया कि अबोहर से गुमजाल 40 किलो मीटर है जबकि सीतो गुन्ने 20 किलोमीटर जबकि बॉर्डर इलाके गांव 35 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर उन्हें फाजिल्का जाना पड़ता है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने उनसे मांग की है कि अबोहर में वुमैन सैल बनाया जाए ताकि यहीं पर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निपटारा कर दिया जाए।
फोटो : 05, संदीप जाखड़ जानकारी देते हुए।
———-

Taza Khabar