May 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13फरवरी*जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की सीडीओ ने की बैठक*

कौशाम्बी13फरवरी*जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की सीडीओ ने की बैठक*

कौशाम्बी13फरवरी*जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की सीडीओ ने की बैठक*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराये गये कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत एसबीएम फेज-2 के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों के पक्ष में पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण किये जाने, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आईईसी/प्रचार- प्रसार मद में उपलब्ध धनराशि के व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशासनिक मद में किये गये कार्य पर विचार-विमर्श उपरान्त समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

बैठक में डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में वर्ष 2014-15 से अब तक बनाये गये व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग के लिए पंचायत सहायकों द्वारा शौचालय विहीन ऐसे परिवार नव सृजित परिवार शामिल करते हुए जिन्हें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए योजना का लाभ नहीं दिया गया, ऐसे लाभार्थी जिनके पास सिंगल पिट शौचालय है एवं ऐसे लाभार्थी जिनका शौचालय उपयोग में नहीं आ रहा है, पंचायत सहायक एप्प के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है, कमी पाये जाने पर लाभार्थी को न्यूनतम 1500 एवं अधिकतम रू0-5000 प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने का प्राविधान हैं।

उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों द्वारा अब तक लक्षित परिवार 398689 के सापेक्ष 249258 लाभार्थियों का सर्वेक्षण करा लिया गया है, शीघ्र ही शेष लाभार्थियों का भी सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेंगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सत्यापन कार्य शीर्घ पूर्ण कराकर मानक के अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। डीपीआरओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाले चिन्हित 35 ग्राम पंचायतों के 46 राजस्व ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जा रहा हैं।

बैठक में बताया गया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत गंगा के किनारे अवस्थित ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है।बैठक में बताया गया कि गोबर धन योजना के अन्तर्गत गाम टेंवा एवं बिदांव में बायोगैस प्लॉन्ट इकाई की स्थापना करायी जा रहीं है तथा प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट की इकाई टेंवा एवं पुरखास में स्थापित की जायेंगी।

*बैठक में सोते रहे अफसर*

*कौशांबी।* मुख्य विकास अधिकारी योजनाओं की बैठक कर रहे थे बैठक में सीडीओ के निर्देशों को सुनने के बजाय अधिकारी खर्राटे लेते रहे सीडीओ की बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी पूरी मीटिंग सोते रह गए मीटिंग में क्या निर्देश हुआ उन्हें इससे कोई मतलब नहीं था आखिर सरकार की योजनाएं की जानकारी आम जनता तक जिला पंचायत राज अधिकारी कैसे पहुचाएंगे अधिकारियों ने मीटिंग को तमाशा बना दिया है सीडीओ के बातों से जैसे इन्हें नफरत होने लगी है जिससे बात सुनने के बजाय मीटिंग में वह सो रहे थे।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.