May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी13फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[13/02, 19:49] +91 81156 50600: _*जुआ की फड़ में चौकी पुलिस ने मारा छापा, संचालक फरार,5 आरोपी गिरफ्तार*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के शांखा गांव में बीती देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने सादी वर्दी में जुआ की फड़ में छापा मार दिया 12200रु नकद,ताश गड्डी फड़ बरामद कर 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है।_

_अझुवा चौकी पुलिस ने बताया लंबे समय से पप्पू पुत्र जयकरन सिंह निवासी शांखा जुआ की फड़ गांव के पश्चिम थोक जंगल मे संचालित करवा रहा था ये इतना शातिर है कि केवल पगडंडी के सहारे पहुंचने वाले मार्ग के जंगल मे जुआड़ियों को उनके घरों से अपने साधन द्वारा जुआ खेलाने के लिए लाता था इस फड़ में कौशाम्बी सहित दूसरे जिलों के लोग भी दांव लगाकर वारा न्यारा करते थे प्रतिदिन कई लाख का जुआ होता था बीती देर शाम मुखबिर की सटीक सूचना से चौकी इंचार्ज अझुवा गौरव त्रिवेदी ने मय हमराहियों नकदी सहित 5 जुआड़ी सुशील सिंह पुत्र लवकुश सिंह निवासी शांखा,भोला नाथ यादव पुत्र देवशरण नसीरपुर कछुआ,सुनील कुमार पुत्र लालता प्रसाद घटमापुर पैंसा, कल्याण सिंह पुत्र आनंद सिंह पहाड़पुर,पिंटू निषाद पुत्र विश्राम समसाबाद को गिरफ्तार कर मय ताश गद्दी 12200 रुपया बरामद किया है 10 नामजद सहित कुछ अज्ञात जुआड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस जुआ संचालक पप्पू पुत्र जय करन सहित नामजद फरार जुआड़ियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पकड़े गए 5 जुआड़ियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया पुलिस कई मोटरसाइकिल छोटा हांथी में लादकर ले गयी है कुछ जुआड़ियों पर नजरें इनायत कर अभयदान भी दिया है।_

[13/02, 20:00] +91 99560 44608: *रेलवे ट्रैक के पास मिला स्कूली छात्रा का क्षत-विक्षत शव*

*बालिका की हत्या कर शव ठिकाने लगाए जाने की आशंका*

*घटनास्थल पर बालिका के शरीर पर और कपड़ों में नहीं मिले खून के निशान*

*कोखराज कौशाम्बी* थाना क्षेत्र के हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के भरवारी और बिदनपुर रेलवे स्टेशन के मध्य एक स्कूली छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला है बालिका की शिनाख्त डोली उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री श्याम बाबू निवासी जिल्लापर रसूलपुर गिरसा थाना कोखराज के रूप में हुई है बालिका हाई स्कूल की छात्रा थी बालिका के शव की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं परिजनों ने मौके पर आकर बालिका के शव की शिनाख्त कर ली है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पुलिस का कहना है कि 13 फरवरी की दोपहर अज्ञात ट्रेन से टकराकर बालिका की मौत हुई है पुलिस की यह बात मौके पर उपस्थित किसी को हजम नहीं हो रही है यदि ट्रेन हादसा होता तो घटनास्थल पर खून जरूर पड़ा होता घटनास्थल पर खून के धब्बे नहीं मिले हैं बालिका के साड़ी शरीर से लिपटी तो है लेकिन साडी में खून नहीं लगा है बालिका का पेटीकोट लाश के पास रखा हुआ है जिस तरह से पेटीकोट रखा है प्रतीत होता है कि बालिका के शरीर से पेटिकोट खोलकर उतारा गया है लाश के ऊपर रखा पेटीकोट में भी खून नहीं लगा है बालिका के शरीर में भी खून के निशान नहीं दिखाई पड़ रहे हैं बालिका की शरीर सफेद पड़ गई है बालिका के पीठ में जिस तरह से चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं वह पुराने निशान प्रतीत होते हैं इतना ही नहीं पीठ के निशान देखकर यह लगता है कि बालिका की निर्मलता से पिटाई की गई है मौके पर इस तरह के तमाम परिस्थिति जन्य साक्ष्य मौजूद है जिन्हें इनकार नहीं किया जा सकता जिससे यह कह पाना की ट्रेन के हादसे में बालिका की मौत हुई है पूरी तरह गलत होगा घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के मुताबिक बालिका की मौत कैसे हुई है यह पुलिस की बड़ी जांच का विषय है और पुलिस ने परिस्थिति जन्य साक्ष्य को गंभीरता से लेते हुए सूक्ष्म जांच कराई तो बालिका की मौत ट्रेन हादसा नहीं साबित होगी।

[13/02, 20:05] +91 96706 43576: *वाहन जांच के नाम पर पुलिस करती रही वसूली*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई पुलिस टीम वाहन स्वामियों से वसूली करते देखी गई है बिना हेलमेट के निकलने वाले दोपहिया वाहनों से तीन तीन सौ रुपए की वसूली पुलिस जांच टीम ने की है आखिर वसूली के लिए कब तक पुलिस टीम जांच का ड्रामा करती रहेगी ओवरलोड चलने वाले विक्रम और प्राइवेट बस की जांच कर उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत पुलिस टीम नहीं कर सकी है पुलिस टीम की मौजूदगी में कई विक्रम और अवैध बसे सड़कों पर दौड़ती रही तीन सौ रुपए पुलिस टीम को देकर आने वाले लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नहर पुलिया के पास वसूली करने वाली पुलिस टीम पर कार्रवाई की मांग की है।

[13/02, 20:05] +91 96706 43576: *खुद बेरोजगार बांट रहे हैं नौकरी*

*कौशाम्बी।* इन दिनों जिले में ठगों का एक गिरोह नौकरी देने के बहाने बेरोजगारों से वसूली करने में लगा है 3 दिन पहले पिपरी थाना क्षेत्र के चायल में गिरोह के सदस्यों ने कैंप लगाकर नौकरी बांटना शुरू किया था मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से हुई नौकरी बांटने वाले गिरोह के सदस्यों की जांच करने पिपरी पुलिस पहुंची लेकिन अपना टेंट उखाड़कर गिरोह के सदस्य गायब हो गए गायब होने के पहले सैकड़ों लोगों का फार्म भराने के नाम पर उनसे वसूली कर ली है सोमवार के दिन फिर मंझनपुर कोतवाली के ओसा मंडी समिति के पास ठग गिरोह के सदस्यों ने नौकरी बांटने का कैंप लगाया था तमाम लोग एकत्रित हुए कुछ लोगों से फार्म के नाम पर तीन सौ रुपए ले लिए हैं और कुछ लोगों को फोन नंबर दे कर अपने ऑफिस में बुला लिया है ठगी का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है बताया जाता है कि खुद बेरोजगार हैं और नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से फार्म के नाम पर वसूली कर रहे हैं बेरोजगारों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ठग गिरोह पर कार्यवाही की मांग की है।

[13/02, 20:06] +91 96706 43576: *टेवा गांव में भूमिधरी जमीन में जबरिया हो रहा कब्जा*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के टेवा गांव के मजरा चरणजीत के पूरा में कपूर चंद्र की जमीन पर 3 दिनों से अवैध कब्जा शुरू है कपूरचंद ने शनिवार को थाना समाधान दिवस मंझनपुर में भी फरियाद कर न्याय मांगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शनिवार को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा रोकने की मांग की लेकिन उसके बाद भी अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं सोमवार के दिन कपूरचंद कलेक्ट्रेट पहुंचे जिला अधिकारी मौजूद नहीं थे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया कि तुम्हारा मामला न्यायालय में चल रहा है इसलिए तुम जाकर के न्यायालय से निर्माण रोकने का आदेश लेकर आओ फिर कपूरचंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे है लेकिन खबर लिखे जाने तक अवैध तरीके से निर्माण पर रोक नहीं लग सकी है कपूरचंद ने बताया कि उनकी जमीन पर जो कब्जा कर रहे हैं उनके नाम जमीन भी नहीं दर्ज है बताया जाता है कि लेखपाल और चौकी पुलिस की सांठगांठ से कपूर चंद्र की जमीन पर जबरिया गुंडई से दिनदहाड़े कब्जा किया जा रहा है।

[13/02, 20:06] +91 96706 43576: *चोरी का वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*करारी कौशाम्बी।* करारी थाना में नामजद चोरी के अभियुक्त असलम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी करारी अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिस पर अदालत ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था वारंटी को करारी पुलिस के उपनिरीक्षक विपलेश सिंह ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया है।

*सियाराम सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक अख़बार जनपद कौशाम्बी 9670643576*

[13/02, 20:29] +91 96216 39625: *रहस्य में परिस्थितियों में युवक गायब*

*बैरम पुर कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव से 11 फरवरी की दोपहर को एक युवक गायब हो गया है परिजनों ने काफी खोजबीन की है लेकिन गायब युवक का सुराग नहीं लगा है मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है

जानकारी के मुताबिक कुलदीप उम्र 18 वर्ष पुत्र राम नारायण पासी निवासी धवाड़ा गोराजू थाना पश्चिम शरीरा 11 फरवरी 2023 की दोपहर को घर से अचानक गायब हो गया है बताया जाता है कि कुलदीप मंदबुद्धि है गायब युवक को परिजनों ने काफी खोजा है लेकिन उसकी कहीं जानकारी नहीं मिली है जिस पर मामले की सूचना थाना पुलिस को परिजनों ने दी है

[13/02, 20:39] +91 94504 05335: *गैर इरादतन हत्या के आभियुक्त को सात वर्ष कारावास की सजा*

*कौशाम्बी* लगभग दस वर्ष पूर्व कोखराज थाना क्षेत्र के खोराव गांव में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में अदालत ने सुनवाई के दौरान अभियुक्तों को 7 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है जुर्माना अदा ना करने पर 3 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

थाना कोखराज अंतर्गत खोराव गांव में 06 अप्रैल 2013 को वादी मनोज कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी खोराव थाना कोखराज द्वारा थाना कोखराज पर मकान बनाने को लेकर मारपीट के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी मनोज कुमार के पिता मोहन लाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 304 भादवि में तरमीम किया गया था जिसके अभियुक्त गंगा उर्फ राजेश पुत्र मेवालाल गुप्ता निवासी खोरांव थाना कोखराज को न्यायालय एडीजे एक द्वारा मुकदमे की सुनवाई की गई पुलिस विवेचक द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से पैरवी की गई मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने अभियुक्त को 07 वर्ष कारावास तथा 10 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया है अर्थदण्ड न अदा करने पर अभियुक्त को 03 माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी।

[13/02, 20:39] +91 94504 05335: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त सेवकराम पुत्र भीखम निवासी चकसहनपुर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त मुन्ना पुत्र किशुन केवट निवासी बहडरी थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[13/02, 20:39] +91 94504 05335: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पांच अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस द्वारा पांच अभियुक्तों मंजीत चौधरी पुत्र शिव भूषण चौधरी भानू प्रताप गौतम पुत्र महाबीर गौतम कोड़ऊ प्रजापति पुत्र घसीटे पंकज कुमार प्रजापति पुत्र घसीटे व सन्तलाल प्रजापति पुत्र मेवालाल निवासीगण रक्सैली थाना पश्चिम शरीरा को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1000 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 310 रू0 बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

[13/02, 20:39] +91 94504 05335: *शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अवधेश रैदास पुत्र स्व० दुर्गा प्रसाद निवासी टीकरडीह थाना कोखराज के कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना कडाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त प्रेम चन्द्र केशरवानी पुत्र स्व० हीरालाल केशरवानी निवासी बिहामिदपुर देवीगंज थाना कड़ाधाम के कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।

[13/02, 20:39] +91 94504 05335: *चोरी की लूज सीमेंट के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौर्य ढाबा ग्राम केसारी के पास से अभियुक्त अनिल कुमार मौर्य पुत्र वसन्त लाल मौर्य निवासी केसरी थाना सैनी के कब्जे से 36 बोरी (छोटी बडी) में नाजायज चोरी की लूज सीमेंट बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[13/02, 20:48] +91 96216 39625: *इलाज के दौरान युवक की मौत*

*कौशाम्बी।**करारी थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में युवक के साथ मारपीट की गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक फूल चन्द्र पुत्र बूंदी लाल निवासी नौबस्ता थाना करारी ने थाना में सूचना दिया कि दिनांक 05.02.2023 को गांव में हुई मार पीट में उसका चचेरा भाई विष्णु पुत्र खुद्दी लाल घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0 33/23 धारा 147,323,504,506 भादवि से संबंधित घायल विष्णु के शव को बाद पंचायत नामा मर्चरी भेज दिया है।

[13/02, 20:48] +91 96216 39625: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी।**जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 134 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा एक वाहन से 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।

[13/02, 20:48] +91 96216 39625: *निरोधात्मक कार्यवाही में 18 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से एक थाना करारी से चार थाना महेवाघाट से छः, थाना सराय अकिल से दो थाना चरवा से दो थाना सैनी एक थाना मोहब्बतपुर पइसा से दो कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[13/02, 20:54] +91 99191 96696: *जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के बाद खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण*

*फर्जी तरीके से जिलों को ओडीएफ घोषित करके सैकड़ो करोड़ रुपए डकार गए विभागीय अधिकारी*

*कौशाम्बी।* खुले में शौच मुक्त करने की योजना में कौशाम्बी जिले में दो सौ करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाने के बाद भी जिला खुले में शौच मुक्त नहीं हो सका है जिसके चलते सरकार की योजना पूरी तरह से चौपट हो गई है भले ही वातावरण शुद्ध ना हुआ हो खुले में शौच बंद ना हो सका हो लेकिन इस योजना में करोड़ो की रकम डकार कर योजना से जुड़े अधिकारी जरूर मालामाल हो गए हैं शौचालय योजना का लाभ न मिलने से प्रत्येक गांव क्षेत्र में खुले में शौच करते लोगों को आज भी देखा जाता है सरकार ने जिले को सैकड़ो करोड़ों की रकम इस उम्मीद से भेजी थी कि गांव-गांव खुले में शौच मुक्त होगा घर-घर शौचालय बनाए जाएंगे लोगों को शौचालय बनाने की रकम भी दी गई लेकिन बीच में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने शौचालय निर्माण की रकम डकार ली तमाम फर्जी लोगों के नाम दर्ज कर शौचालय योजना की रकम खाते से निकाली जा चुकी है जिससे शौचालय के निर्माण नहीं हो सकें हैं और लोग खुले में शौच करने को मजबूर है

जिले में सर्वाधिक घोटाला नेवादा विकासखंड क्षेत्र में है यमुना नदी के तराई क्षेत्र सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की रकम निकाल लिए जाने के बाद भी शौचालय के निर्माण नहीं हुए हैं तमाम शौचालय के निर्माण आधे अधूरे हैं और जिन शौचालय के निर्माण कराया भी गया है वह घटिया क्वालिटी के कराए गए हैं जिससे शौचालय उपयोग में नहीं आ सके हैं जिससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं नेवादा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरियावा निवासी अनीता देवी पत्नी बृजेन्द्र सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि तमाम अधिकारियों से मिलने के बाद भी उसे शौचालय निर्माण के लिए रकम नहीं मिल सकी है योजना में घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है लेकिन क्या योगी सरकार में सैकड़ों करोड़ के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो पाएगी यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

 

About The Author