[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस थाना कल्यानपुर*
*जनपद फतेहपुर।* संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कल्यानपुर पर जिलाधिकारी श्रीमाती श्रुति व पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह के द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया, एवं समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया हैं।
इसी प्रकार जनपद के अन्य थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया साथ ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *उद्घाटन से पहले केपीएल ग्राउंड का एसडीएम ने किया निरीक्षण।*
*जनपद फतेहपुर।* खागा क्षेत्र के किशनपुर कस्बा में 1 फरववरी से आयोजित हो रहे किशनपुर प्रीमियर लीग केपीएल सीजन-4 के शुभारंभ से पहले शनिवार खागा एसडीएम मनीष कुमार ने नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया जहां आरोजन समिति को ग्राउंड को और बेहतर बनाने समेत अन्य तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए इस मौके पर केपीएल के आयोजक अरविंद मिश्रा ओमकार सिंह अनिल महादेव रामराज शिवचंद्र निषाद सोहेल खान अज्जू रज्जू यादव सिंह आदि लोग मौजूद रहें।
[28/01, 20:50] +91 84293 35501: *दहेज हत्या के अभियोग में एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार (थाना अन्तू)*
*जनपद प्रतापगढ़।* थाना अन्तू के उप निरीक्षक श्याम सुन्दर लाल श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 534/22 धारा 147, 323, 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त शत्रुघन शर्मा पुत्र रामफेर निवासी आशापुर भाटन थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के अकेलवा आम चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
[28/01, 20:50] +91 84293 35501: *स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के स्मृति में 30 जनवरी को करें मौन धारण।*
*जनपद प्रतापगढ़।* जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद में 02 मिनट का मौन धारण रखा जायेगा। उन्होने कार्यालयाध्यक्षों एवं जनसामान्य से अनुरोध किया है कि जनपद में पूर्वान्ह 11 बजे 02 मिनट का मौन धारण करें।
[28/01, 20:50] +91 84293 35501: *शराब की 24 दुकानें शनिवार शाम से सोमवार तक रहेगी बन्द।*
*जनपद प्रतापगढ़।* उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन खंड स्नातक व दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के 30 जनवरी को होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन को शांति तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शराब की 24 दुकानें शनिवार शाम से 30 जनवरी को निर्वाचन सम्पन्न होने तक बंद रहेंगी।
डीएम डॉ. नितिन बंसल की ओर से उक्त दुकान के अनुज्ञापियों को निर्धारित तिथि पर दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। इसमें प्रमुख रूप से सदर क्षेत्र की कटरा गुलाग सिंह, कूल्हीपुर, किठावर व अंतू, पट्टी की ढकवा, रामगंज, सैफाबाद, कोहंडौर, कांधरपुर, धरौली मुफरिद, सराय रजई, अमुवाही, सारडीह व मदफारपुर, कुंडा की सकरदहां, बिहार, लालगंज क्षेत्र की देवरी, रानीगंज क्षेत्र की देल्हूपुर, देवयानी, छितपालगढ़, मुआर अधारगंज, कनेवरा, दमदम व शेखूपुर की दुकानें शामिल हैं।

More Stories
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS