May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज28जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रयागराज की खास खबरें

प्रयागराज28जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रयागराज की खास खबरें

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *पुरामुक्ति थाना अंतर्गत लल्लू यादव के घर बदमाशों द्वारा किया गया डकैती।*

*जनपद प्रयागराज।* थाना पुरामुक्ति अंतर्गत लल्लू यादव के घर बदमाशों द्वारा किया गया डकैती। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष पुरामुक्ति को लिखित तहरीर दिया लल्लू यादव पुत्र करन सिंह यादव का कहना हैं। की मेरे घर में निम्न लोगों के द्वारा डकैती की गयी।

मेरी और मेरे पत्नी की तबियत ख़राब होने के कारण से बाला जी हॉस्पिटल में एडमिड थें इसी मौके के फायदे को उठाते हुयें। बिपछीयों के द्वारा मह औजारों को लेकर घर में शाजिस के तहत डकैती और तोड़ फोड़ करते हुये। चोरी किया।

जब सारा सामान तोड़ फोड़ कर रहें थे सरिया लाठी डंडो के द्वारा और मह औजारों से लेस थें ज़ब गाँव के लोगों ने आवाज दिया और लोग टूट पड़े भगाकर चाहैटा तब औजार छोड़कर सामान और महिलाओं के आलमारी में रखें जेवर जायजात और पैसा रुपया सब निकालकर लेकर भागने लगे तभी गाँव के लोग चाहेट लिया और बदमाश भाग गयें जिसकी सूचना थाना में दर्ज करवाया गया।
[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*जनपद प्रयागराज।* थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM 09 इलाहाबाद के केस नं0 2548/02 धारा 323/504 भादंवि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त लल्लू पुत्र स्व0 राजाराम निवासी ग्राम सराय उर्दी थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *थाना लालापुर पुलिस द्वारा अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया।*

*जनपद प्रयागराज।* थाना लालापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 49/21 धारा 363/366 भादंवि0 व 3(2)va SC/ST Act. से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता रानी देवी (काल्पनिक नाम) थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को दिनांक 27.01.2023 को थाना लालापुर पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *थाना फाफामऊ पुलिस द्वारा अपहरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*जनपद प्रयागराज।* थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 44/2020 धारा 363/366 भा0द0सं0 थाना सोरांव के वांछित अभियुक्त बब्लू पाण्डेय उर्फ राकेश कुमार पाण्डेय पुत्र शिवलखन पाठक निवासी बिहरे मंसूराबाद थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज वर्तमान पता- शान्तिपुरम गद्दोपुर थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 28.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर काशीराम आवास विकास योजना थाना क्षेत्र फाफामऊ से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग में वांछित दो अभियुक्त को थाना कीडगंज पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार*

*जनपद प्रयागराज।* थाना कीडगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 292/2022 धारा 342/506/376डी IPC, व 3(2)(V) SC/ST ACT से सम्बंधित वांछित 02 अभियुक्तों 1. विपिन दुबे पुत्र श्याम सुन्दर दुबे निवासी 16/18 तालाब नवल राय न्यू बैरहना थाना कीडगंज प्रयागराज व 2. विशाल जैसवार पुत्र स्व0 रमेश जैसवार निवासी 110/1 तालाब नवल राय न्यू बैरहना थाना कीडगंज प्रयागराज को आज दिनांक 28.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर गोरा कब्रिस्तान के निकट थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *अपहरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना झूंसी पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद।*

*जनपद प्रयागराज।* थाना झूंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 47/2023 धारा 363/366 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त अरूण पुत्र लवकुश निवासी पूरेसूरदास मुन्शी का पुरवा थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को सिविल लाइन रेलवे स्टेशन प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *अपहरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना झूंसी पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद*

*जनपद प्रयागराज।* थाना झूंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 45/2023 धारा 363/366 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त विष्णु राजभर पुत्र स्व0 अशोक राजभर निवासी गहमर पट्टी टीकाराय पूरब पोखरे के पास थाना गहमर जनपद गाजीपुर को समुद्र कूप मोड झूंसी प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *मंडल के सभी थानों में सुने जनता की जनसमस्याएं।*

*पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर धूमनगंज थाने में सुनी जनता की समस्यायें।*

*शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश।*

*जनपद प्रयागराज।* पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना धूमनगंज पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 08 शिकायतें आई, जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया गया। सम्पूर्ण थाना दिवस पर मोहम्मद तारिक द्वारा बैनामा कब्जाशुदा प्लाट को फर्जी काश्तकार बनाकर कूटरचित तरीके से प्लाट में कब्जा करने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज को प्रकरण की जांचकर निस्तारण के निर्देश दियें हैं। इसी क्रम में सतीकला द्वारा शिकायती पत्र में विपक्षीगणों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध तरीके से जबरन कब्जा करने की शिकायत के सम्बंध में जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर जांचकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये हैं। अनीता देवी द्वारा शिकायती पत्र में अपने जेठ पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी पर पुलिस आयुक्त द्वारा प्रभारी निरीक्षक को मौके पर जाकर संवैधानिक निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये हैं। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया हैं। कि समाधान दिवस में जो भी आवेदन आये हैं। उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा।

इस अवसर पर डीसीपी नगर संतोष मीना, राजस्व विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *फिरौती हेतु बालक का अपहरण कर हत्या करने वाले दो अभियुक्त को थाना घूरपुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।*

*जनपद प्रयागराज।* के नमन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बाबूपुर थाना घूरपुर प्रयागराज के अपहरण के सम्बन्ध में थाना घूरपुर में मु0अ0सं0 31/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक घूरपुर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक की लगातार तलाश की जा रही थी, इसी क्रम में पुलिस द्वारा छानबीन/जांच के आधार पर अभियुक्त 1- विकास सिंह पटेल पुत्र विजय सिंह पटेल निवासी ग्राम बाबूपुर, थाना घूरपुर, प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष व 2-संजू जैसवार पुत्र स्व0 नरेश चन्द्र जैसवार (हरिजन) निवासी काजीपुर थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 27.01.2023 को समय 15.45 बजे नो इन्ट्री इरादतगंज थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर अपहृत नमन सिंह का शव सड़वा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन बलेनो नं0 UP70 ER 7568 को बरामद किया गया। मु0अ0सं0 31/2023 में धारा 364ए/302/201 भादवि की वृद्धि की गयी। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त विकाश सिंह पटेल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले राजेश सिंह के पुत्र नमन सिंह का फिरौती प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने दोस्त संजू जैसवार के साथ मिलकर अपहरण किया था किन्तु बाद में पहचाने जाने के डर से नमन की हत्या कर उसके शव को अपने बहनोई की बलेनो कार से ले जाकर सड़वा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में फेक दिया था।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से आठ अदद नाजायज देशी बम बरामद*

*जनपद प्रयागराज।* नैनी में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों 1. आकिब खान पुत्र जावेद खान निवासी शाहजी का पूरा ए0डी0ए0 कालोनी थाना व 2. जफर पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी उत्तरी लोकपुर कांशीराम कालोनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थायी पता जफीर की पुलिया थाना करैली जनपद प्रयागराज को अन्ध विद्यालय पार्किंग रोड नैनी के बगल थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से आठ अदद नाजायज देशी बम बरामद किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नैनी में मु0अ0सं0 53/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *देश को विकासशील से विकसित बनाने हेतु विचार मंथन*

*जिला युवा संसद में चार जनपदों के युवाओं ने रखे अपने विचार।*

*चार जनपदों चित्रकूट, भदोही, प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज के युवा संसद हेतु*

*जनपद प्रयागराज।* नोडल जिला प्रयागराज में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की ओर से जिला युवा संसद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम जूम के माध्यम से आयोजित कराई गई। जिसमे प्रयागराज के जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय को नोडल प्रभारी बनाया गया। उनके निर्देशन में 3 अलग-अलग विषयों – कौशल विकास, सोशल मीडिया, स्वास्थ्य – युवाओं का एक एजेंडा जैसे विषयों पर बोलते हुए प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे। प्रत्येक जिले के 2-2 विजेता फरवरी 2023 में आयोजित राज्य स्तरीय संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तथा राज्य स्तर के विजेता भारत के संसद भवन दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे।

चारों जिलों से विजेता चयनित करने हेतु गठित निर्णायक मंडल सदस्य में कमलेश नारायण दुबे, सेवानिवृत्त उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र, डा ० एन बी सिंह, प्रोफेसर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बृजेश प्रजापति , संपादक, यूथ कॉर्नर पत्रिका, सौमिक , प्रोफेसर, फाइन आर्ट, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, रविन्द्र सिंह, डायरेक्टर, न्यूरा सियूटिकल लिमिटेड मौजूद रहे। उन्होंने अंक प्रदान करते हुए मेरिट के आधार पर निर्णय दिया। वर्चुअल संसद के जिलेवार विजेता, प्रयागराज के प्रथम निर्मल कांत पांडे और. द्वितीय स्थान पर सत्यम शुक्ला रहे। चित्रकूट से प्रथम भानुजा मिश्रा और द्वितीय दामिनी मिश्रा, प्रतापगढ़ से प्रथम अपूर्वा सिंह और द्वितीय अक्षिता केसरवानी और भदोही से प्रथम गरिमा शुक्ला और द्वितीय रोज़ी बानो पर रहे।

इस कार्यक्रम में प्रयागराज के प्रतिभागी अभिनव पाण्डेय ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा से भरे इस देश में सरकार को विभिन्न स्कीमों को कॉलेज , स्कूल स्तर पर कौशल विकास हेतु विभिन्न जागरूकता एवं प्रशिक्षणों हेतु बजट बढ़ाया जाना चाहिए तथा युवाओं को इस से भरपूर लाभ लेते हुए देश को आगे बढ़ाने में भूमिका निभानी चाहिए। वहीं सोशल मीडिया पर युवा संसद में बोलते हुए कोराओं के प्रशांत ने कहा कि सोशल मीडिया के अत्यधिक नकारात्मक इस्तेमाल हेतु सरकार को नीतिगत ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अपने कौशल को दिखाने के लिए किया जाना चाहिएं। चित्रकूट से भानुजा मिश्रा का कहना है कि देश को ऐसी कार्ययोजनाओं की की अवश्यकता है जिससे धरातलीय रूप से युवाओं के क्षमताओं का संवर्धन किया जा सके।

भदोही जिले की गरिमा मौर्या के अनुसार देश के युवाओं को अपने कौशल में निरंतर विकास करते रहने की अवश्यकता है जिससे भारत उभरती अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सके। ग्रामीण युवाओं पर विशेष केन्द्रण की आवश्यकता है।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना को निर्धारित समयसीमा में आवेदनकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें माननीय राज्य सूचना आयुक्त।*

*जनपद प्रयागराज।* माननीय राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में विभागों के जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में माननीय राज्य सूचना आयुक्त ने सभी जन सूचना अधिकारियों को जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जाने वाली सूचनाओं को निर्धारित समयसीमा (30 दिन) के अंदर आवेदनकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत आवेदनकर्ता को मांगी गयी सूचना उपलब्ध करा दिए जाने से आवेदनकर्ता को जहां एक ओर समय से सूचना उपलब्ध हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सूचना आयोग में होने वाली पेंडेंसी में भी कमी आती है। उन्होंने सभी जन सूचना अधिकारियों को प्रारूप-3 के तहत रजिस्टर बनाकर उसको नियमित रूप से अद्यतन बनाये रखने के लिए भी कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सूचना आयोग में प्रकरण की सुनवाई के समय यदि कतिपय कारण से जन सूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं हो पाते है, तो किसी सक्षम अधिकारी को ही राज्य सूचना आयोग में भेजे, साथ ही साथ जिस अधिकारी या कर्मचारी को भेजे, उसको अधिकार पत्र अनिवार्य रूप से दे दें। उन्होंने सभी जन सूचना अधिकारियों तथा प्रथम अपीलीय अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए आवेदनकर्ता को समय से सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने माननीय राज्य सूचना आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सभी जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को मानू राज्य सूचना आयुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय के अंदर नियमानुसार आवेदनकर्ता को वांछित सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति सहित अन्य सम्बंधित विभागीय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*जनपद प्रयागराज।* थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 28.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना अतरसुइया क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोलपार्क चौराहे से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

*माननीय न्यायालय एसीजेएम 18 इलाहाबाद के केस नं0- 1909/17 धारा 500 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त वीरु पाण्डेय पुत्र दिनेश कुमार पाण्डेय निवासी 396 मीरापुर।*

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *सक्षम युवा विकास फाउंडेशन ने प्रयागराज माघ मेले में किया प्रसाद वितरण।*

*जनपद प्रयागराज* में सक्षम युवा विकास फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के तत्वाधान में शनिवार को प्रयागराज माघ मेला में कौशामबेश्वर संकट मोचन आश्रम मठ में पतित पावनी मां गंगा जी के चरणों में प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जिसमे सक्षम युवा विकास फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार बाबा बुद्धन दास,सलाहकार रोहणी त्रिपाठी सक्षम युवा विकाश के अध्यक्ष,कृष्ण कुमार उर्फ राजू केशरवानी, उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष कौशिक अग्रहरि ,मंत्री कलीम हसन, सचिव मानिक चंद्र अग्रहरि ,कानूनी सलाहकार प्रेम मिलन सरोज, ऑडिटर राहुल विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी कमलेश दिवाकर सदस्य विजय पाल,अरविंद पाण्डेय,सुधीर सिंह, दीपक केशरवानी, रवि केशरवानी, अजय अग्रहरि नत्थू प्रजापति आशुतोष दुबे,संदीप अग्रहरि,शिवम केशरवानी ,लकी सिंह, रमेश कुमार दुबे सहित सभी लोगों ने प्रसाद वितरण के साथ साथ मां गंगा को स्वच्छ बनने अपील किया।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सामान्य बीमा कंपनी के सहयोग से सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर संभागीय परिवहन कार्यालय*

*जनपद प्रयागराज।* में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ओर से नीरज ठाकुर ने बीमा की उपयोगिता के बारे में बताया कि बगैर बीमा के वाहन रोड पर कदापि न चलाएं ,वाहन के दुर्घटना होने के बाद ही बीमा का महत्व समझ में आता है ।यदि वाहन बिना बीमा के संचालित पाई गई और दुर्घटना हो गई तो उसकी पूरी देनदारी वाहन स्वामी पर आती है, यह देनदारी बहुत ज्यादा हो सकता है ।इससे बचने के लिए उन्होंने सभी वाहन स्वामियों चालको, कार्यालय के कर्मचारियों को जोर देकर बताया कि बिना बीमा के वाहन कदापि न चलाएं वर्कशॉप में बीमा कंपनी की ओर से नीरज ठाकुर जी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के मैनेजर मनीष गोयल जी प्रशांत श्रीवास्तव जी न्यू इंडिया इंश्योरेंस की ओर से एवं सु अलका शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम ,सुरेश कुमार एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय, श्री राजीव चतुर्वेदी एआरटीओ प्रशासन एवं वाहन स्वामी कार्यालय के कर्मचारी चालक गण उपस्थित रहे।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *मजिस्ट्रीयल जांच*

*जनपद प्रयागराज।* उप जिला मजिस्टेªट-सोरांव डाॅ0 कंचन ने बताया है कि विचाराधीन महिला बन्दिनी माला सोनकर पत्नी सुनील सोनकर, उम्र लगभग 42 वर्ष निवासिनी 12सी कर्बला, थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उत्तर प्रदेश की दिनांक 14.09.2022 की रात्रि 09ः30 बजे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज में हुई मृत्यु के प्रकरण में मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु मुझे नामित किया गया है। उन्होंने बताया है कि उक्त प्रकरण के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को जो भी जानकारी हो या कोई भी साक्ष्य/बयान उपलब्ध कराना चाहता हो, वह मेरे कार्यालय में आगामी एक सप्ताह के अंदर उपस्थित होकर साक्ष्य/बयान प्रस्तुत कर सकता है।

[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *पुलिस लाइन प्रयागराज स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित की गयी कार्यशाला*

*किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम व कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण) अधिनियम पर की गयी चर्चा*

*जनपद प्रयागराज।* पुलिस लाइन प्रयागराज स्थित त्रिवेणी सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध की अध्यक्षता में बाल संरक्षण व कोटपा अधिनियम 2003 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम 2012 व कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण) अधिनियम 2003 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

*इन कानूनों के क्रियान्वयन में पुलिस की भूमिका को रेखांकित किया गया।*

कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध द्वारा बताया गया कि भारत की आबादी का लगभग 39% बच्चे हैं, जिनकी कम उम्र और अपरिपक्व मस्तिष्क के कारण विशेष देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता होती है उनके पास कुछ विशेष कानूनी अधिकार हैं जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया है। धरातल पर कानून के क्रियान्वयन हेतु पुलिस एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर है जो देख रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के रेस्क्यू, बचाव व पुनर्वास आदि कार्यों में प्रथम उत्तरदाई अथवा सहयोगी के रूप में कार्य करती है। विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चों को बाल सहायक वातावरण देने अथवा उनके वैधानिक अधिकारों की रक्षा करने में भी पुलिस की अहम भूमिका है l देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों को 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति के समक्ष एवं कानून का उल्लंघन करने वाले बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने सम्बन्धी प्रावधानों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया।

*विशेषज्ञों द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित*

कार्यशाला के मुख्य वक्ता रुप में डिविजनल टेक्निकल रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ श्री शैलेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज कार्यालय से डॉ0 शैलेश कुमार मौर्य के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, श्रम विभाग, जीआरपी/आरपीएफ चाइल्ड लाइन, प्रिमरोज शिक्षा संस्थान, अल कौसर सोसाइटी से आये विशेषज्ञों द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम व कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण) अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

*थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मिशन शक्ति, महिला सहायता प्रकोष्ठ, एसजेपीयू, एएचटीयू, महिला हेल्प डेस्क, जन शिकायत प्रकोष्ठ के पुलिस कर्मी कार्यशाला में सम्मिलित रहे।*

उक्त कार्यशाला में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त थानों से आये बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, मिशन शक्ति, महिला सहायता प्रकोष्ठ, एसजेपीयू, एएचटीयू, महिला हेल्प डेस्क, जन शिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l

[28/01, 21:13] +91 6393 375 022: *पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में शुक्रवार रात महिला को तेल डालकर जलाया गया हालत गंभीर*

 

*हंसराज के अनुसार बेटी बन्दना की शादी लगभग दो वर्ष पिपरी थाना के औधन गांव निवासी सूरज पुत्र स्वा.राम नरेश से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई*

 

*शादी के बाद से ही दमाद ,ननद, बुआ सांस,आजी सास ने मिलकर बन्दना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे*।

*पति सूरज पत्नी बन्दना को कई बार रूपया लाने को कहा रुपये न लाने पर पति गाली गलौज मारपीट करता था*

 

*पिता का आरोप है की बेटी बन्दना से दमाद सूरज एक लाख रुपये की मांग करता था* ।

*बन्दना ने अपने माता पिता से बताया की पति रूपये की मांग करता है*।

*बन्दना के माता पिता ने घर पर बुलाकर अपने दमाद सूरज को कई बार समझाया बुझाया*

 

*आखिर दहेज के लोभियों ने मिलकर महिला को तेल डालकर जलाकर मारने की कोशिश की महिला की हालत गंभीर है। प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच लड़ रही है*।

 

*पुलिस को सूचना देने के बाद भी आरोपियों के घर पुलिस नहीं पहुंची*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.