कानपुर नगर23जनवरी*पनकी नहर में अपने पति के त्रेता में नहाने के लिए आई बुजुर्ग महिला नहर में गिरकर मौत*
कमिश्नरेट कानपुर नगर पिछले 3 दिन पूर्व पति की मौत के बाद पत्नी त्रेता में औरतों के साथ पनकी नहर में नहाने के लिए आई थी नहाते समय अचानक नहर में गिर गई और लापता हो गई वहीं पर मृतक महिला की लड़की ने बताया की मां को पता भी नहीं चला कि वह कैसे नहर में गिरी गिरने के बाद आधा किलोमीटर तक दूर मिली वहीं पर साथ में आई महिलाओं ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
पति वियोग में पत्नी ने त्याग दिए प्राण*
पति वियोग को ना सहन कर पायी शकुंतला देवी और प्राण त्याग दिए कानपुर मसवानपुर निवासी छेदीलाल की 3 दिन पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी जिसके चलते अंतिम संस्कार कार्यक्रम के तहत रविवार को पनकी नहर पर अंतिम संस्कार कार्यक्रम चल रहा था उसी के तहत जब पत्नी का श्रृंगार उतारा जा रहा था उसी समय अचानक चक्कर खाकर शकुंतला देवी नहर में गिर पड़ी नहर में गिरते ही उन्हें आनन-फानन निकाला गया तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया शकुंतला देवी के तीन बेटे हैं जो दीपक गुप्ता बड़ा पुत्र उम्र 40 के लगभग छोटा पुत्र गप्पू उम्र 32की
लड़का राजीव तीसरा पुत्र उम्र 30 साल का है उक्त घटना से परिवार सदमे में है

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।