October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर18जनवरी23*कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारासिरोही स्थित 23 वर्षी लडका हुआ

कानपुर18जनवरी23*कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारासिरोही स्थित 23 वर्षी लडका हुआ

*कानपुर ब्रेकिंग……*

कानपुर18जनवरी23*कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारासिरोही स्थित 23 वर्षी लडका हुआ लापता………….।*

आपको बताते चलें की बरहासिरोही निवासी उमाशंकर बाजपाई ने बताया कि उनका पुत्र गोविंद बाजपई उम्र लगभग 23 वर्ष दिनाक 12 जनवरी को घर में माता पिता के डाटने के कारण घर से निकल गया था जो आज तक घर वापस न लौटा। वही परिजनों द्वारा जानकारी के अनुसार गोविंद का मोबाइल फोन 8418914421 व 9532844135 पर रिंग जा रही है पर फ़ोन रिसीव नहीं हो रहा है लापता लडके गोविंद की कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजनों में गोविन्द को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाएं परिजनो में भय का वातावरण बना हुआ है। परिजनो द्वारा कल्याणपुर थाना पुलिस से लापता लडके की जल्द से जल्द तलाशने की लगाई गुहार।

*पूरा मामला कानपुर कमिश्नररेट कल्यानपुर थाना क्षेत्र पनकी रोड चौकी का*

पीड़ित -7619050598,7388716815