कानपुर17जनवरी2023*बाईक एजेंसी में युवक के साथ ठगी का प्रयास किया
शिवराजपुर क्षेत्र के काकुपुर सीताराम गांव निवासी युवक से बाईक एजेंसी में ठगी का प्रयास किया गया
ककुपुर सीताराम गांव निवासी कन्हैया ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया की शिवराजपुर कस्बे के जय बाबा खेरेश्वर मोटर बाइक एजेंसी से एक बाईक खरीदी थी।बाइक किस्तों पर लेने के बाद तीस किस्तों में रकम की भरपाई करनी थी। 13 किस्तों की युवक भरपाई कर चुका है। दो जनवरी को 14 वी किस्त ऑनलाइन पेमेंट कर 2800 रूपए का भुगतान किया था।कुछ दिनों बाद मोटर बाईक एजेंसी से युवक के पास मैसेज पहुंचने से जानकारी हुई की इसकी जनवरी माह की किस्त नही जमा हुई।युवक ने जब एजेंसी जाकर जानकारी करनी चाही तो युवक को भागा दिया गया।पीड़ित कन्हैया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की थी
युवक के तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*