पंजाब 17 जनवरी *1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे
नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए
अबोहर, 17 जनवरी (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।