October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 जनवरी *जमीन का फर्जी बैनामा कराने का लगाया आरोप गैगस्टर एक्ट के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूमि का बनामा कराया*

औरैया 08 जनवरी *जमीन का फर्जी बैनामा कराने का लगाया आरोप गैगस्टर एक्ट के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूमि का बनामा कराया*

औरैया 08 जनवरी *जमीन का फर्जी बैनामा कराने का लगाया आरोप गैगस्टर एक्ट के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूमि का बनामा कराया*

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर निवासी एक महिला ने अपने गाँव निवासी युवक सहित अन्य कई लोगों पर आरोप लगाते हुये बताया कि उसके पति को नसे की हालत में अजीतमल क्षेत्र के रजिस्टार ऑफिस में ले जाकर साजिश पूर्ण भूमि का बैनामा करा लिया, घटना के संबंध में पीड़ित महिला कई दिनों से जिला के जिम्मेदारों के दफ्तरो में चक्कर लगा रही है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है
घटना औरैया जिला के थाना अजीतमल क्षेत्र के बहु चर्चित गाँव दलेलनगर की बताई गई है जहाँ पर एक मुस्लिम समुदाय की महिला नरगिस बेगम पत्नी शमीम खाँ ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया है कि हमारे ही गाँव के रहने वाले निहालुद्दीन पुत्र शमीमुद्दीन व बबलू लखनऊवा पुत्र रफीक निवासी रोशनपुर थाना अयाना जिला औरैया जो कि पीड़िता के पति शमीम खाँ को नशे की हालत में बहला फुसलाकर अजीतमल तहसील रजिस्टार ऑफिस ले गये जहाँ पर उक्त दोनों निहालुद्दीन व बबलू लखनऊवा ने पहले से सुनियोजित योजना के अनुसार रविन्द्र तिवारी पुत्र सूरज प्रसाद तिवारी निवासी बनारसीदास पछैय्या वस्ती जिला औरैया को फर्जी गवाहन के माध्यम से पीड़िता के पति का भूमिधरी 60 क क्षेत्रफल 0.577 हेक्टेयर भूमि का बैनामा करा लिया है, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि बिपक्षी निहालुद्दीन थाना अजीतमल में गैंगस्टर एक्ट का नामी अपराधी है जोकि क्षेत्र के कई रसूखदारों एवं राजनैतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है,
पीड़िता का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत करने के बाद तीनों आरोपी सहित गवाहो ने पीड़िता को समझौता का झांसा देकर बुलाया जिसके बाद उसे व उसके बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी है
पीड़िता के द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैll औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

Taza Khabar