July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29दिसम्बर*थाना क़ुदरकोट के अन्तर्गत सर्राफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट*

औरैया29दिसम्बर*थाना क़ुदरकोट के अन्तर्गत सर्राफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट*

औरैया29दिसम्बर*थाना क़ुदरकोट के अन्तर्गत सर्राफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट*

जनपद औरैया के थाना क़ुदरकोट के अन्तर्गत सर्राफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, दो महीने के भीतर दूसरी वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम तमंचे के बल पर की गई लूट, अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ तीन अज्ञात बाइक सबार बदमाशो ने तमंचा दिखा कर 6 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है वही सर्राफा व्यापारी ने जब रुपये और बैग में रखे जेवरात को देने से मना किया तो बदमाशो ने तमंचे की बट सिर में मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए वही घटना को अंजाम देने के बाद घायल हुए व्यापरी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया ,
मामला कुदरकोट थाना क्षेत्र के बल्लपुर राजपुर मार्ग का है जहा उपेंद्र कुमार वर्मा अपनी सर्राफा की दुकान बंद कर अपने घर पर बाइक से हर रोज की तरह जा रहे थे, उपेन्द्र कुमार वर्मा के अनुसार तभी बल्लपुर राजमार्ग पर एक आपचे पर सवार तीन बदमाश आए और अपनी बाइक को आगे खड़ा कर तमंचा दिखाते हुए मुझको गोली मारने की धमकी देते हुए बोले बैग दो जब बैग देने से मना किया तो उनसे एक बदमाश ने मेरे सिर पर तमंचे की बट मार दी और गोली मारने की धमकी देने लगे तथा बेग खिंचने लगे जिससे डर के कारण हमने बैग दे दिया, जिसमे सोने की अंगूठी और कुछ सोने का सामान था करीब 6 लाख रुपए का सामान था,
वही घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक से भाग गए, जिसके बाद हमने पुलिस को घटना की सूचना दी जहा मौके पर पहुची पुलिस ने मुझे मेडिकल के लिए अस्पताल लाई है,
वही घटना की जानकारी लगते ही फिर एक बार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, घटना पीड़ित द्वारा बताए गए स्थान पर मौके पर पुलिस पहुची, घटना की जानकारी देते हुए एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि थाना कुदरकोट में एक युवक द्वारा लूट की सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो बताया की एक बाइक पर तीन नाकाब पोश बदमाश थे जिन्होंने मुझको तमंचा दिखया और बैग छिनने की कोशिश की जब नही दिया तो बट मार दी और बैग लेकर भाग गए पुलिस पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द घटना का अनावरण किया जायेगा.!

औरैया से कैमरामैन पुष्पांजलि के साथ राम जी पोरवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.