पंजाब 23 दिसम्बर *मेहराणा धोरा धाम में वेदमई शब्दवाणी व हवनयज्ञ का आयोजन
अबोहर, 23 दिसंबर (शर्मा/सोनू): आज अमावस की पावन बेला पर मेहराणा धोरा धाम पर सुबह ही समय महंत स्वामी मनोहर दास जी शास्त्री जी के मुखारविंद से वेद मई शब्दवाणी से 120 शब्दों का हवन हुआ। उसके बाद सारा दिन भक्तजन मेहराणा धोरा धाम पर अमावस्या के शुभ अवसर पर हमारे इष्ट देव गुरु जंभेश्वर भगवान के मंदिर पर धोक लगाने आए। काफी ठंड के बावजूद काफी संख्या में भगत जन धोक लगाने आए। दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई । सेवक दल के सदस्यों देवीलाल गोदारा , सरपंच सुभाष धारनिया, पवन धत्तरवाल, विनोद सियाग, अमित धारनिया, राधेश्याम सियाग, प्रदीप डेलू, मनीष धारनिया, राजकमल सिवर व गांववासियों ने सेवाएं बखूबी निभाई द्वारा सारी सेवाएं बखूबी निभाई गई।
फोटो:1, हवनयज्ञ करते शास्त्री जी व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*