July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी21दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[21/12, 14:21] +91 94504 05335: *लखनऊ-*

नगर निकाय आरक्षण के मामले को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ मे आज सुनवाई और स्टे को 22-12-2022 तक बढ़ाते हुए अगली सुनवाई की तारीख लगा दी गई है। वही इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर आज अलग से सुनवाई हुई, पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका को भी कनेक्ट कर दिया गया है। पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर से परवेज आलम एडवोकेट आदि द्वारा दाखिल की गई याचिका पर अगली सुनवाई 23-12- 2022 को होगी।
[21/12, 19:09] +91 81156 50600: _*बैंक कर्मियों की गुंडई से आजिज व्यापारी,नाराज व्यापारियों से मिलने पहुंचे एआरएम,दिया आश्वासन*_

_*अझुवा कौशाम्बी* नवीन मंडी समिति के प्रांगड़ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की दबंगई से त्रस्त व्यापारियों से भारतीय स्टेट बैंक के आरएम मिलने पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने तमाम व्यापारियों से बात की है व्यापारियों ने बताया इस समय धान का सीजन चल रहा है बाजार में धान की आवक ज्यादा है बैंक कर्मी विशेष कर योगेंद्र और मिश्रीलाल केवाईसी के लिए 10 दिन और आरटीजीएस,चेक ट्रांसफर, पैसा ट्रांनसफर के लिए 3 से 4 दिन दौड़ाते हैं कुछ बोलने पर दबंगई सहित मारपीट की धमकी भी देते हैं बैंक कर्मी मिश्रीलाल स्थानीय होने के नाते आतंक मचा रखा है व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से दोनों मनबढ़ बैंक कर्मियों को यहां से हटाने की मांग की है वहीं एआरएम आशुतोष श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को मार्च अप्रैल तक अन्यत्र ट्रान्सफर करने का आश्वासन दिया है इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रहरी,कपूरचंद केसरवानी शिव बाबू केसरवानी, शिव बाबू श्रवण केसरवानी राकेस केसरवानी,शिकोटि लाल अग्रहरी,गंगा अग्रहरी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे_

[21/12, 19:22] +91 99191 96696: *बड़ौदा यूपी बैंक के कैशियर ने 41 लाख का खेल डाला जुआ*

*जांच में बैंक में रुपए मिले कम पुलिस थाना में प्रबन्धक ने दर्ज कराया मुकदमा*

*कौशाम्बी।* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 41.22 लाख के गबन का मामला सामने आया है, बैंक कैशियर अनिल कुमार पांडेय पर गबन का आरोप लगा है,आरोप है कि कैशियर जुए में लाखो रुपए सरकारी धन हार गया।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी ने जांच में बैंक के लॉकर में रुपया कम पाया तो जांच कराई,जांच में पता चला कि कैशियर अनिल कुमार ने रुपए निकाल लिए और बैंक में दोबारा नहीं रखे,जिससे बैंक में रुपए का स्टॉक कम हो गया,जिसके बाद शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

[21/12, 19:23] +91 99191 96696: *सीडीओ ने किया अस्थाई गौशाला का निरीक्षण*

*कौशाम्बी।* डा0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत उचरावा में संचालित अस्थायी गौ-शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा0 बाल गोविन्द्र श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी कौशाम्बी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम सखा ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र शेखर ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

उक्त अस्थायी गौ-शाला में 45 गोवंश संरक्षित है और 02 केयर टेकर रखे गये है। मौके पर भूसा के स्थान पर पुआल खिलाया जा रहा है तथा अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई का अभाव पाया गया उन्होंने कहा कि गौशाला में अव्यवस्था आपत्ति का विषय है। साथ ही राम सखा ग्राम विकास अधिकारी से चारागाह की उपलब्ध करायी गयी भूमि में कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में अनभिज्ञता व्यक्त की गयी जिससे प्रतीत होता है उक्त सचिव कार्य के प्रति सजग नहीं है, जो कार्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है।

इस सम्बन्ध में डा0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि यदि कार्य की प्रगति में सुधार परिलक्षित नहीं पाया गया तो राम सखा ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी साथ ही पशु चिकित्साधिकारी कड़ा को नोटिस निर्गत किये जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि उनके द्वारा गौशाला का निरीक्षण क्यों नहीं किया जा रहा है, यदि किया जाता तो ऐसी स्थिति न उत्पन्न होती।

[21/12, 19:23] +91 99191 96696: *प्रशिक्षण केन्द्र-ग्रामीण विकास संस्थान का सीडीओ ने किया निरीक्षण*

*कौशाम्बी।* डा0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण केन्द्र-ग्रामीण विकास संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुमार जिला समन्वय कौशल विकास मिशन, एम0आई0एस0 मैनेजर, प्रबन्धक ग्रामीण विकास संस्थान आदि उपस्थित थे।

उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में पैटर्न मास्टर (कपड़ा की डिजाइन व कढ़ाई) की ट्रेनिग 06 बैच में संचालित है, जिसमें प्रथम पाली में 03 बैच व द्वितीय पाली में 03 बैच है तथा 01 बैच में 27 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रबन्धक ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षकों को ड्रेस, पुस्तक व लैब का रा-मटेरियल निःशुल्क प्रदान किया गया है, जिसकी पुष्टि प्रशिक्षकों द्वारा की गयी।
ग्रामीण विकास संस्थान के प्रबन्धक द्वारा यह भी बताया गया कि उनके यहॉ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कु0 उमरानाज को द्वितीय, कु0 मेजबा सेख को तृतीय एवं जैनक बानो का चतुर्थ स्थान पर मण्डल स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

[21/12, 19:47] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 162 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 03 वाहनों से 2500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया

[21/12, 19:50] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 10 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना पिपरी से तीन थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना कोखराज से दो थाना सैनी चार कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया

[21/12, 19:51] Anil: *लंबे समय से नकली मोबिल और डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे*

*मिलावटी डुप्लीकेट सामान बेचकर भरवारी कस्बे के व्यापारी ने अर्जित की अकूत संपत्ति*

*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार निवासी मनोज कुमार पुत्र सत्यनारायण केसरवानी लंबे समय से डुप्लीकेट नकली मोबिल आयल और नकली स्पेयर पार्ट्स की बिक्री करने में लगे थे राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर उनके रैपर लगा कर के डुप्लीकेट मोबिल आयल बेचे जाने का यह गोरखधंधा कस्बे में लंबे समय से फल-फूल रहा था विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और ब्रांड लगा कर स्पेयर पार्ट्स नकली डुप्लीकेट बेचे जाते थे जिससे ग्राहकों के वाहन भी जल्द खराब होते थे काले कारोबार से व्यापारी ने अकूत संपत्ति अर्जित की थी मामले की भनक कोखराज पुलिस को लग गई भरवारी और सिंघिया पुलिस चौकी इंचार्ज और भारी पुलिस फोर्स के साथ कोखराज कोतवाल ने व्यापारी की गोदाम में बुधवार की सुबह 11:00 बजे छापा मारा जहां से नकली मोबिल आईल बा डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए हैं दो गाड़ी माल के साथ आरोपी मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने छापामारी के बाद काले कारोबार में लगे व्यापारी मनोज कुमार को थाने ले आई है जहां पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है मिलावटी डुप्लीकेट कारोबार करने वाले अभी कई और लोगों के नाम प्रकाश में आने की उम्मीद है पुलिस ने इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो कस्बे के कई और लोगों के काले कारनामे जल्द उजागर हो सकते हैं

[21/12, 20:05] +91 84000 70190: *हब्बू नगर पुलिस ने शराब भट्टी पर छापा मारकर 4 कुंतल लहन किया नष्ट*

*टेढ़ीमोड /कौशांबी* कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के हब्बू नगर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव ने इलाके के रघुनाथ पुर बढनावा अकबर पुर में अवैध तरीके से संचालित हो रही शराब की भठ्ठी संचालक पर छापामारी कर मौके से चार कुंतल अर्ध निर्मित शराब महुआ के लहन को नष्ट कराया है पुलिस टीम ने मौके से 25 लीटर शराब बरामद किया है जैसे ही पुलिस टीम ने गांव में छापा मारा शराब भट्टी संचालक घरों में ताला बंद करके मौके से फरार हो गए पुलिस टीम की छापामारी से इलाके में हड़कंप मचा रहा पुलिस चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनके क्षेत्र में शराब की भट्ठियां नहीं संचालित होगी और यदि किसी को शराब भट्टी का संचालन करते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

[21/12, 20:26] +91 95549 78900: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा फकीराबाद के बैंक मैनेजर द्वारा बैंक के कैशियर पर लगभग 41 लाख सरकारी रुपये के गबन के संबंध में थाना सराय अकिल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर इस क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त अमित कुमार पाण्डेय पुत्र सन्तोष कुमार पाण्डेय निवासी रसूलपुर ब्यूर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[21/12, 20:26] +91 95549 78900: *277 लीटर शराब के साथ 07 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 67 लीटर अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तो के विरुद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना चरवा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र हुबलाल निवासी वीरनपुर थाना कोखराज को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध शराब व अवधेश कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी चिल्ला साहबजी थाना चरवा को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शारदा प्रसाद पुत्र दशरथ लाल निवासी लहदरी खतीब थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार करते हुए 14 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र चतुर प्रसाद निवासी समशाबाद थाना मंझनपुर को गिरफ्तार करते हुए 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सूबेदार निषाद पुत्र सुखलाल निवासी बड़ा गढ़वा थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार करते हुए 13 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त साबित पत्नी बकुल निवासी गोरजु थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार करते हुए 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस बल द्वारा 210 लीटर अवैध शराब मय बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से 14 कुंतल लहन नष्ट करा कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.