कानपुर18दिसम्बर*कमिश्नरेट कानपुर जूही पुलिस चोरों की महारानी अलीशा अंसारी को पकड़ने में हुई नाकाम
1 वर्ष से अभ्यस्त अपराधी महिला अलिसा अंसारी कमिश्नरेट कानपुर पुलिस के साथ चूहा बिल्ली का खेलती आ रही है खेल
कानपुर न्यायालय से भेजे 83 सीआरपीसी के आदेश के बाद भी जूही पुलिस अपराधी महिला की नहीं कर रही गिरफ्तारी
1,साल से कानपुर न्यायालय के आदेशों को अपराधी महिला अलीशा अंसारी दिखाती नजर आ रही है ठेंगा
इतने शातिर अपराधी महिला है अपने को बचाने के लिए 6 साल से कानपुर न्यायालय को करती आ रही थी गुमराह
अभ्यस्त अपराधी महिला का सन 2016 से सन 2022 तक कानपुर के थानों से मुकदमे में है वंचित
कानपुर के मेले एवं सोने की सुनारों की दुकान में गैंग बनाकर करती आ रही थी चोरी
सन 2016 में कानपुर जूही थाने सोने की चोरी करने में अभ्यस्त अपराधी महिला अलिसा अंसारी गई थी पकड़ी
पकड़े जाने पर अपराध संख्या,137/16, आईपीसी की धारा,380,,411,में मुकदमा हुआ था दर्ज गई थी जेल
अब देखने वाली बात यह है अभ्यस्त अपराधी महिला कमिश्नरेट कानपुर पुलिस के साथ चूहा बिल्ली का खेल खेलती आ रही है,और इस खेल में,कमिश्नर कानपुर पुलिस बराबर साथ देती आ रही है,आप कह सकते हैं पुलिस माल लेती आ रही है कानपुर न्यायालय से भेजें 83 सीआरपीसी के आदेशों का जूही पुलिस क्या मान सम्मान करती है और अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी को पकड़ कर कानपुर न्यायालय के समक्ष पेश करने में क्या कामयाब होती है या फिर एक बार अभ्यस्त अपराधी महिला अलिसा अंसारी से मिलकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*