औरैया18दिसम्बर2022*औरैया बीएसए को बनाया गया साजिस का शिकार।
सम्पादक की कलम से-***
विगत दिवस एंटीकरप्शन टीम ने औरैया बीएसए को रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया था।
समझने वाली बात तो ये है कि बीएसए कार्यालय में प्रत्येक जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए । जहां पर एक कार्यलय का चपरासी 100-50 रुपये लेने के लिए कतराता है और अगर चपरासी रुपये लेता भी है तो वह कार्यालय से बाहर आकर रुपए कैमरे की निगाह बचाकर लेता है फिर वही पर।। बीएसए जैसी पोस्ट पर मंचासीन अधिकारी अपनी केबिन में ही, जहाँ ऑल रेडी कैमरा कार्यान्वित है, रिश्वत ले रहा है ये कैसे सम्भव है अगर सम्भव है भी तो रिश्वत देने बाले ब्यक्ति की बिना साजिस के ये सम्भव हो ही नही सकता, ये बात दावे के साथ कही जा सकती हैं।
कुछ वर्षों पूर्व एक ऐसी ही घटना को अंजाम देते हुए कार्यालय प्रधान विनीत कुमार पाण्डेय को भी कुछ शिक्षकों ने मिलकर साजिस का शिकार बनाया था।

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️