औरैया17दिसम्बर*दिबियापुर में युवक को गोली मारकर घायल किया।
*घटना स्थल निरीक्षण थाना दिबियापुर*- दिनांक 17.12.2022 को दिबियापुर से कंचौसी नहर के नन्दपुर गांव के पास समय करीब 4.50 बजे जरियें टेलीफोन सूचना मिली कि एक व्यक्ति के दहिने हाथ में गोली लगने व लूट की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच कर पीड़ित विकाश गुप्ता उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र रामऔतार गुप्ता निवासी सहायल रोड दिबियापुर जनपद औरैया को पुलिस द्वारा तत्काल CHC दिबियापुर भर्ती कराया गया जिसे चिकित्सको द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल सैफई इटावा रिफर किया गया है । घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती चारू निगम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया ।मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

More Stories
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।