[17/12, 06:26] +91 95549 78900: *तेज़ रफ़्तार पिकअप ने ली 3 जान*
*आधार कार्ड में विनय त्रिपाठी पुत्र कल्लू निवासी पलरा जिला कौशांबी लिखा है*
*चित्रकूट*- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक नंबर और मौके पर मिले एक आधार कार्ड के आधार पर माना जा रहा है कि तीनों दोस्त हैं और कौशांबी जिले के निवासी हैं। कोतवाली पुलिस ने तीनों शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया है। घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है।
लोढ़वारा गांव के मोड़ से आगे पहाड़ी-राजापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की बाइक से आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पिकअप को तेजी से जाते हुए देखा है। ऐसे में संभावना है कि इसी पिकअप से टक्कर हुई है। मोटरसाइकिल नंबर कौशांबी जिले का है
*आधार से भी नहीं हो सकी पहचान*
सूचना पर पहुंचे कोतवाल एके मिश्रा ने मौके पर मिले कागजातों की जांच की। इसमें एक के जेब से आधार कार्ड मिला जिस पर विनय त्रिपाठी पुत्र कल्लू निवासी पलरा जिला कौशांबी लिखा है। दुर्घटना में चेहरे वीभत्स हो जाने से आधार कार्ड की फोटो से पहचान नहीं हो पाई है कोतवाल ने बताया कि शिनाख्त कराने के प्रयास जारी है। एक युवक की कुछ पहचान हुई है, जिससे पता लगा है कि तीनों दोस्त हैं तीनों चित्रकूट आए थे, लेकिन अभी कुछ ठीक से कहा नहीं जा सकता है। परिजनों के आने के बाद ही सही शिनाख्त होगी तीनों की उम्र औसतन 30 वर्ष के अंदर है।
[17/12, 08:27] +91 6392 177 313: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का बहुत बड़ा आदेश
इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को जेल भेजने का आदेश, इनकम टैक्स के बड़े अफसर को जेल और जुर्माना
डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को जेल और जुर्माना, कोर्ट के आदेश के बाद भी करदाता का उत्पीड़न कर रहे थे
[17/12, 08:27] +91 6392 177 313: *दिल्ली में फिर बढ़े सीएनजी के दाम,अब 79.56 रुपये प्रति किलो*
दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 95 पैसे का इजाफा हुआ है। अब यह 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। नई दरें शनिवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी। आईजीएल का कहना है कि इसके पीछे सबसे बढ़ा कारण प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है।
[17/12, 08:27] +91 6392 177 313: 🅰️राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने राष्ट्रीय लोक दल के कई मंडलो के अध्यक्ष और कई जनपदों के जिलाध्यक्ष किए घोषित!!
[17/12, 19:17] +91 81156 50600: _*बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत एक गंभीर घायल*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अम्बर ढाबा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार अपरान्ह करीब 3 बजे 2 मोटरसाइकिल सवारों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमे दोनों बाइक सवार गम्भीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजवाया इलाज को ले जाते वक्त एक बाइक सवार की रास्ते में मौत हो गई है और दूसरा बाइक सवार घायल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है_
_घटनाक्रम के मुताबिक सरताज उम्र तकरीबन 21 वर्ष पुत्र शाहिद अली निवासी वार्ड नं 5 अजमत पुर नगर पंचायत अझुवा से बाइक से सैनी की तरफ जा रहा था अम्बर ढाबा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसी लेन से महेंद्र सिंह यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी लोहदा ,अझुवा की तरफ आ रहे थे ।अम्बर ढाबा से कुछ दूर पहले ही दोनों बाइक सवारों में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे मौके पर पहुंचे तमाम राहगीरों की सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया किंतु सरफराज की रास्ते मे ही मौत हो गयी दूसरा बाइक सवार गम्भीर घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गम्भीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रिफर किया है अझुवा चौकी पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।_
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *सुप्रीम कोर्ट ने #बिलकिसबानो की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने गैंग रेप के दोषी 11 लोगों को जेल से छोड़े जाने के खिलाफ अपील की थी* .
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *बस्ती से बड़ी खबर*
*भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत*।
*मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति जताया दुख।*
*नीलगाय से टकरा कर कार पलटी।*
*गोरखपुर से लखनऊ जाते समय हुआ हादसा।*
*फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे सभी मृतक*।
*कप्तानगंज थाना के दुधौरा एन एच 28 की घटना।*
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *इंगलैंड में रह रही महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध मौत ⚫ पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन क्षेत्र में भारतीय मूल की एक महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। नॉर्थम्पटनशायर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महिला और बच्चे अपने घर में पाए गए थे। तीनों को गंभीर चोटें भी थीं। फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कोट्टायम की 40 वर्षीय मलयाली मृतका केटरिंग जनरल अस्पताल में नर्स का काम करती थी। वह अपने छह साल के बेटे और चार साल की बेटी के साथ केटरिंग शहर में रहती थी*
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *🇫🇷 🔥फ्रांस में आग लगने से 10 लोगों की मौत जिसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं*
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *💱प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश कुमार पर हमला-‘नीतीश कुमार के जैसा संवेदनहीन इंसान नहीं देखा*’
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *💱तेलंगाना में घर में लगी भीषण आग, दो बच्चियों समेत परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत*
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *💱पाकिस्तान: ‘कुरान को सिलेबस में नहीं कर सकते शामिल’, सिंध HC ने खारिज की याचिका*
[17/12, 19:33] +91 95549 78900: *💱अमेरिका में टेक्सास राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।*
[17/12, 19:34] +91 95549 78900: *💱बिहार में जहरीली शराब से अब तक 77 लोगों की मौत*
[17/12, 19:34] +91 95549 78900: *💱गृह मंत्री AmitShah की अध्यक्षता में कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा*.
[17/12, 19:34] +91 95549 78900: *💱बिलावल भुट्टो के खिलाफ BJP का देशभर में उग्र प्रदर्शन, PM मोदी पर बयान का जबरदस्त विरोध*
[17/12, 19:34] +91 95549 78900: *💱आंध्र में TDP-YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प: पालनाडु में दोनों पार्टियों के वर्कर्स ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, आगजनी की; धारा 144 लागू*
[17/12, 20:57] +91 6392 177 313: *एक ही परिवार के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम*
*चित्रकूट जा रहे बाइक सवार तीन युवकों का शुक्रवार देर रात्रि राजापुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा*
*बैरम पुर कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पलरा गांव के एक ही परिवार के तीन युवक शुक्रवार की रात्रि बाइक से चित्रकूट जा रहे थे जैसे ही तीनों युवक राजापुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित निरंकारी सत्संग आश्रम के पास पहुंचे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवारों को कुचल दिया जिससे बाइक सवार तीनो युवक सड़क पर गिर पड़े और देखते-देखते तड़प तड़प कर घटनास्थल पर बाइक सवार तीनो युवको की मौत हो गई हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया पुलिस ने जेब में मिले परिचय पत्र के आधार पर मृतकों के घर सूचना भेजी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी मिलते ही परिवारी जन और ग्रामीण चित्रकूट पहुंच गए तीनों युवक के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को चित्रकूट जनपद में हुआ पोस्टमार्टम हाउस से शव लेने के बाद परिवारी जन वापस अपने गांव पलरा लौटे पहुंचे एक साथ तीन युवकों के शव देखते ही परिवार के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया शव देखकर परिवारी जन रोते-रोते बेहोश हो गए लोगों ने उन्हें सांत्वना दी हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी अंकित कुमार त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने परिवार के विवेक कुमार त्रिपाठी उम्र 20 वर्ष पुत्र राम प्रकाश त्रिपाठी और विनय कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष पुत्र कल्लू प्रसाद त्रिपाठी के साथ बाइक से शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे चित्रकूट जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार राजापुर थाना क्षेत्र के हाईवे में निरंकारी सत्संग आश्रम के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया था जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई है दुर्घटना के बाद वाहन सवार फरार हो जाने में सफल हो गया है पोस्टमार्टम हाउस से तीनों युवकों के शव जैसे ही गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया शनिवार के दिन पलरा गांव में मातम का माहौल रहा चारों ओर चीख-पुकार मची रही
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानित बोल से भड़के भाजपाइयों ने बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला*
*मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर फूंका गया पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला*
*सांसद विनोद सोनकर व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम
कौशाम्बी*
जनपद कौशांबी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के खिलाफ अपमानजनक बोल के चलते पूरे भारत के लोगों पर गुस्सा है शनिवार को बड़ी संख्या में उतरे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। इस मौके पर भाजपाइयों ने पाकिस्तान को आतंकी देश बताते हुए उनके खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से टूट चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उठाए गए कदम ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोल दिया है आज पूरी दुनिया में अगर पाकिस्तान की पहचान कुछ बची है वह महज आतंकी पैदा करने की फैक्ट्री के रूप में है। ऐसे में वहां की विदेश मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ जो बोला गया है वह पूरी तरह से देश के गरिमा के खिलाफ है।
इस मौके पर पुतले को जलाते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ गुस्सा है और पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं जो दिखाता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक अपने देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं और उनके साथ खड़े हैं। आज जो देश की जनता विदेश मंत्री जो पाकिस्तान का प्रतिनिधि करते हैं उनका पुतला फूंक रही है वह दिखाता है की भारत देश का प्रधानमंत्री भारत के 135 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रभारी अनिल सिंह, धर्मराज मोर्या, अजय पांडे, वेद प्रकाश सत्यार्थी, लाल बहादुर, ज्योति केशरवानी, हुबलाल दिवाकर, लव-कुश मौर्या, दिनेश पाण्डेय, महेश लोधी, दिलीप अग्रहरी, तिलक तिवारी, ब्रिजेश लोधी, पप्पू गौतम, आशा रानी, अशोक चौधरी, रूपेन्द्र शर्मा, चंद किशोर मिश्रा, आलोक तिवारी, तेजप्रताप, रिंकू पांडे, करण सिंह, बुद्धसेन, रामकिशोर, योगेंद्र कुमार, रमाकांत शर्मा, सेन बाबू, सत्यम केशरवानी, राजकमल पाल, जय चन्द्र मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *अलीमपुर जीता गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप*
जनपद कौशांबी के कड़ा विकास खंड के अलीपुरजीता गांव सिकंदर खां, गुलाम गौस, लल्लू सिंह, गोविंद सिंह, मोहम्मद सैफ खां ने ग्राम प्रधान पर सरकारी भूमि पर शोरेपुस्ती के बल पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। वहीं स्थानीय लोगों ने डीएम सहित मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र के जरिए बताया कि ग्राम सभा में आराजी सं 1104 जो कि सरकारी अभिलेख में खेल मैदान के खाते में दर्ज है उस पर ग्राम प्रधान ने अवैध निर्माण करा लिया है।जिसमे न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश भी पारित हो चुका है लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते आज तक कब्जा से बेदखल नहीं किया गया।इतना ही नहीं अब अराजी सं 1113 जो तालाब के खाते में दर्ज है उससे भी कब्जा नहीं हटाया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा आराजी सं 1112 जो कि प्राथमिक विद्यालय के खाते में दर्ज है उस पर भी अवैध निर्माण कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत शासन – प्रशासन से करते हुए अवैध निर्माण हटवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *ट्रेन की चपेट में आने से विक्षिप्त किशोरी की मौत!परिजनों में मचा कोहराम*
_*कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना अन्तर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के सैता गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग के समीप विक्षिप्त किशोरी की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर कार्यवाही में जुट गई है,*_
आपको बता दे कि मृतका रंजना देवी पुत्री अशोक कुमार उर्म लगभग 16 वर्ष ग्राम सैता रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की जोरदार टक्कर लगने से किशोरी के चिथड़े उड़ गए,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वहीं मौजूद लोगों की मानें तो किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें*
*78 शिकायतों में से 07 शिकायतों को मौके पर किया गया निस्तारित*
जनपद कौशांबी:जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में आम-जन की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अन्य शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने समाधान दिवस में जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुपस्थित पायेे जाने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता मोहर्रम अली निवासी ग्राम-घोसियाना द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गॉव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, सिराथू को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार रफीक अहमद निवासी ग्राम-अफजलपुर सातों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि ग्राम समाज की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है,जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिराथू को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। शिकायतकर्ता सर्वेश कुमार पटेल ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी भूमिधरी में नाला बनाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने बी0डी0ओ0 सिराथू को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील चायल में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तथा तहसील मंझनपुर में कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई।जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव, चायल क्षेत्राधिकारी श्याम कांत, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *युवक ने ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप उच्च अधिकारियों से की शिकायत*
अमरजीत पुत्र रामखेलावन एवं विश्राम पुत्र बाबूलाल निवासी , यासीन पुत्र अबरार, शारदा प्रसाद , नारायण दास अग्रहरी,निवासी हासिमपुर कीनार थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी के रहने वाले है।। ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराकर बताया कि पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के द्वारा कराए गए मनरेगा कार्यों की शपथ पत्र के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दीया गया था जिसमें समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जांच भी किया गया । मगर जांच की रिपोर्ट अभी तक हम लोगों को नहीं मिली है। वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा शिकायत पत्र वापस लेने के लिए बार बार दबाव बना रहे है। शिकायत पत्र वापस न लेने पर दबंग प्रधान द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *आमने सामने बाइक में हुई जोरदार टक्कर एक की हुई मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल*
कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के अम्बर ढाबा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को मोटरसाइकिल सवारों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमे दोनों बाइक सवार गम्भीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजवाया इलाज को ले जाते वक्त एक बाइक सवार की रास्ते में मौत हो गई है। और दूसरा बाइक सवार घायल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक सरताज उम्र तकरीबन 21 वर्ष पुत्र शाहिद अली निवासी वार्ड नं 5 अजमत पुर नगर पंचायत अझुवा से बाइक से सैनी की तरफ जा रहा था तभी अम्बर ढाबा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसी लेन से महेंद्र सिंह यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी लोहदा अझुवा की तरफ आ रहे थे।अम्बर ढाबा से कुछ दूर पहले ही दोनों बाइक सवारों में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे वहीं मौके पर पहुंचे तमाम राहगीरों की सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में भेजवाया किंतु ईलाज के ले जाते समय सरफराज की रास्ते मे ही मौत हो गयी दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक को गम्भीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रिफर किया है। अझुवा चौकी पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं परिवार में कोहराम सा मच गया है।
[17/12, 22:23] +91 70074 68543: *(चायल प्रभारी राजेश कुमार)*
*योगीराज में साधू नहीं सुरक्षित!तहसील दिवस में लगाई न्याय की गुहार*
कौशाम्बी जनपद के पंइसा थाना अन्तर्गत घटमापुर गांव में उदंड से परेशान शिवमन्दिर के साधू बाबा सिराथू तहसील दिवस के अवसर पर पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,आरोप है कि एक उदंड प्रवृत्ति का व्यक्ति साधू बाबा की कुटिया में आकर आये दिन अभद्रता एवं गाली-गलौज तथा मार-पीट करता रहता है,साधु बाबा की मानें तो दिनांक-16/12/2022 को उदंड हीरालाल पुत्र भन्ना निवासी उपरोक्त बाबा की कुटिया में जबरन घुसकर उत्पात मचाने लगा,विरोध करने पर साधू बाबा को उठा कर जमीन पर पटक दिया,जिसके कारण साधू बाबा को चोटें आईं हैं,वहीं साधू बाबा की मानें तो हीरालाल अपनी पुत्री की शादी के लिए उधार के तौर पर एक हजार रुपये,एक टीन घी व 10 दस लीटर मिट्टी का लिया था,जिसे साधू बाबा हीरालाल से उधार के तौर पर दिये,नगदी व अन्य सामाग्री की मांग बराबर करते चले आ रहे हैं,परन्तु आजतक उपरोक्त हीरालाल ने साधू बाबा का रूपया व सामाग्री नहीं लौटाया,बाबा का आरोप है कि जब भी उक्त व्यक्ति से रूपया व सामाग्री की मांगता है,तो हीरालाल गाली-गलौज मार-पीट व जान से मारने की धमकी देता रहता है,जिसकी शिकायत बाबा ने कई बार हल्का पुलिस से की परन्तु उपरोक्त उदंड हीरालाल के खिलाफ पंइसा थाना की पुलिस आजतक कोई कार्यवाही नहीं की,वहीं परेशान होकर साधू बाबा तहसील दिवस के अवसर पर कौशाम्बी जिलाधिकारी महोदय को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*