कानपुर13दिसम्बर*अपराधी आदर्श निगम पर संगीन धारा में मुकदमा है पंजीकृत फिर भी कोतवाली गंगा घाट प्रभारी आखिर क्यों अपराधी पर है मेहरबान
जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश की सत्ता की बागडोर अपने हाथों में लिए योगी आदित्यनाथ जी का साफ कहना है मेरे राज्य में भू-माफिया गुंडों का राज नहीं चलेगा परंतु कोतवाली गंगाघाट जनपद उन्नाव में गुंडे के आगे उन्नाव पुलिस फेल होती देखी जा रही है*
जी आपको बताते चलें, उत्तर प्रदेश शुक्लागंज कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव में एक ऐसा मदारी आ गया है, जो उन्नाव पुलिस को बंदर बंदरिया का खेल दिखा कर गुमराह करता आ रहा है,दरअसल बात तो यह है फर्जी भ्रमित खबरें चलाकर क्षेत्रवासियों से रंगदारी वसूलता आ रहा है अगर कोई भी क्षेत्रवासी रंगदारी देने से मना करता है तो यह मदारी अपने हाथ से स्वयं तमंचे से मार लेता है गोली लगाता है निर्दोषों पर आरोप,इसके द्वारा,जो खबर वरिष्ठ पत्रकार नफीस खान को एक रिक्शावाला एक अपराधी का नाम दिया जा रहा है शायद इस मदारी को यह नहीं मालूम जब एक चाय बेचने वाला देश की बागडोर अपने हाथों में लिए है और देश को बखूबी चला रहा है क्या एक रिक्शावाला अपने बीवी बच्चों का पालन पोषण करने के लिए रिक्शा नहीं चला सकता है पढ़े लिखे तो है ही नहीं जो पढ़ाई करी है सिर्फ रंगदारी वसूलने की है किससे कितना माल लेना है,हमेशा खुराफाती में दिमाग लगाए रहता है अपने हाथ से गोली मारकर निर्दोषों पर आरोप लगाना इसका काम है,कोतवाली क्षेत्रवासी इसकी रंगदारी से परेशान है,परंतु कोतवाली प्रभारी गंगा घाट जनपद उन्नाव इस अपराधी पर अंकुश लगाने में नाकाम होते देखे जा रहे हैं उन्नाव पुलिस को भ्रमित खबरे चलाकर अपने किये पर पर्दा डालता आ रहा है खबर चलाकर कार्यवाही से बचने की करता आ कोशिश मैं जनपद उन्नाव के पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन करता हूं,वरिष्ठ पत्रकार नफीस खान के विरुद्ध दिखाया अपराधी बता रहा है थाना चमनगंज कानपुर नगर से जानकारी की जाए आखिर नफीस खान कितना बड़ा अपराधी है और इसके ऊपर जो अपराध है आखिर इसका अपराध खत्म करने की कोशिश क्यों नहीं की जा रही है शुक्लागंज कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव में इस आतंकवादी गैंगस्टर हरिजन एक्ट बलवा कराना घर में घुसकर हमला करना गाली देने वाले का क्या आतंक इसी तरह से क्षेत्र में कायम रहेगा आखिर कब खत्म होगा इसका आतंक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।