October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 11 दिसम्बर *श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू के निवास पर पत्नी के साथ पहुंचे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़*

पंजाब 11 दिसम्बर *श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू के निवास पर पत्नी के साथ पहुंचे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़*

पंजाब 11 दिसम्बर *श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू के निवास पर पत्नी के साथ पहुंचे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़*
*👉पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर जताया चौधरी राय सिंह भादू जी के निधन पर शोक, दी सांत्वना*
*👉श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू की बहन के सुपुत्र एवं कुणाल भादू के कजन ब्रदर हैं माननीय उपराष्ट्रपति*
*👉पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत*
अबोहर-11 दिसंबर-इलाके के प्रगतिशील किसान एवं प्रसिद्ध शख्सियत चौधरी राय सिंह भादू के निधन पर अपनी मौसी श्रीमती विजयलक्ष्मी भादू के निवास डीपीएस अबोहर कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का हेलीपैड पर पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने स्वागत किया,उनके साथ कमिश्नर स.दलजीत सिंह मांगट आईएएस व डिप्टी कमिश्नर डॉ सेनु दुग्गल भी उपस्थित थी,उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू की बहन के बेटे व डीपीएस अबोहर के वाइस चेयरमैन श्री कुणाल भादू के कजन ब्रदर हैं।आज वे अपने नजदीकी रिश्तेदार भादू परिवार के यहां चौधरी राय सिंह भादू के गत दिनों हुए निधन संबधी शोक जताने एवं परिवार का दुःख बंटाने आए थे.उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ भी श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू के निवास पर पधारी थी।उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ भादू परिवार संग एक घण्टे से भी ज्यादा का समय बिताया एवं सभी पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की।उन्होंने कहा कि चौधरी राय सिंह भादू जी न केवल एक प्रगतिशील किसान थे बल्कि एक लाजवाब शख्शियत के मालिक थे।उनके स्वभाव की सरलता जमीन से जुड़ा उनका व्यक्तित्व हर किसी को अपना मुरीद बना लेता था।
श्री धनखड़ ने परिवार के साथ मौसा दिवंगत चौधरी राय सिंह भादू जी से जुड़ी कई यादों को भी सांझा किया।
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि चौधरी राय सिंह जी का इस नश्वर संसार से यूं विदा लेना परिवार के साथ साथ समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति है,जिसे कभी भी पूरा नही किया जा सकता है,लेकिन विधि के विधान के सामने किसका जोर चल सकता है।उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ भादू परिवार के सदस्यों मौसी श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू,कजन ब्रदर कुणाल भादू एवं उनकी पत्नी श्रीमती अंजलि भादू व कजन सिस्टर्स एवं बहनोई श्रीमती रचना-प्रशांत सरीन व श्रीमती रचिता-रमिंदर सिद्धू से शोक प्रगट करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिवार को यह असहनीय दुःख सहने हेतु शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने इस मौके पर उपस्थित श्री कुणाल भादू की पत्नी श्रीमती अंजलि भादू के भाई सांसद दीपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात की।जबकि हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खु एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर कुणाल भादू के ससुर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिमाचल में पार्टी पर्यवेक्षक चौधरी भूपिंदर सिंह हुड्डा वहां होने के कारण यहां आज उपस्थित नही हो पाए,लेकिन सोमवार को दोपहर 12 से 2 बजे श्रीगंगानगर रोड पर स्तिथ डीपीएस अबोहर कैंपस में होने वाले चौधरी राय सिंह भादू जी की अंतिम रस्म क्रिया रस्म पगड़ी के मौके पर वे उपस्थित होंगे।

Taza Khabar