January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 09 दिसम्बर *अबोहर बार एसोसिएशन के चुनावों के नॉमिनेशन फार्म भरने का काम शुरू

पंजाब 09 दिसम्बर *अबोहर बार एसोसिएशन के चुनावों के नॉमिनेशन फार्म भरने का काम शुरू

पंजाब 09 दिसम्बर *अबोहर बार एसोसिएशन के चुनावों के नॉमिनेशन फार्म भरने का काम शुरू
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर बार एसोसिएशन के चुनाव 16 दिसंबर को होने जा रहे हैं। जिसमें चुनाव कमेटी के सदस्य एडवोकेट संदीप बजाज, अरूण मुंजाल, जयदयाल कांटीवाल, प्रवीण भादू, जगनन्दन बराड़ बनाए गए हैं। एडवोकेट अरूण मुंजाल ने बताया कि चुनावों के लिए नॉमिनेशन फार्म 9 दिसंबर व 12 दिसंबर को भरे जायेंगे। 13 दिसंबर को फार्मों की चैकिंग की जायेगी व इसी दिन नॉमिनेशन वापिस लिए जा सकते हैं। 16 दिसंबर को चुनाव बार रूम में सुबह 9.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक करवाये जायेेंगे। 16 दिसंबर को सायं 4.30 बजे वोटों की गिनती होगी और परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। बार एसोसिएशन के कुल 405 मैंबर हैं। इस बार चुनाव मैदान में रमेश कुमार जैन व लखविंद्र सिंह सिद्धू प्रधान पद पर चुनाव मैदान में हैं जबकि सैक्ट्री पद के लिए सिकंदर कपूर व मनजीत जसूजा व ज्वाईंट सैक्ट्री के पद के लिए काजल व लखवीर सिंह सिद्धू चुनाव लड़ेंगे। कैशियर के लिए सुनील मेहरा व जतिंद्र भोभरिया चुनाव मैदान में है।
फोटो:3, चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी।

Taza Khabar