कौशाम्बी27नवम्बर2022*लोगो में पुलिस की कार्यशैली के प्रति आक्रोश*
*रास्ता भटक कर चरवा पहुंचे वृद्ध,स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने कहा थाना मत लाओ*
*पुलिस ने कहा अपने पास रखो लोगो में पुलिस की कार्यशैली के प्रति आक्रोश*
*कौशाम्बी* जिले के चरवा थाना क्षेत्र में बीती रात एक वृद्ध अचानक भटकते हुए पहुंच गए,वृद्ध अपना नाम हरेंद्र सिंह बता रहे है और पता बिहार प्रदेश के जनपद आरा थाना शाहपुर और गांव सरना बता रहे है,वह यहां कैसे पहुंचे और कहा जा रहे थे कुछ भी नही बता पा रहे है, स्थानीय लोगो ने उन्हें ठंड से बचने के लिए व्यवस्था की और इसकी सूचना चरवा थाना प्रभारी को दी।लोगो का आरोप है कि चरवा थाना प्रभारी ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए उन लोगो से कहा कि उसे थाना मत लाना अपने पास रखो,पुलिस थाना प्रभारी के इस रवैए से लोगो में रोष व्याप्त है।वही समाजसेवी लोगो ने उस वृद्ध को रात भर भोजन कराकर उनके सोने की व्यवस्था की।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*सपा पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राखी बाँधी।
नई दिल्ली9अगस्त25*पीएम मोदी ने बच्चों के बीजक मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
लखनऊ9अगस्त25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……..*