[20/11, 03:04] +91 99191 96696: *उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर होगा आंदोलन…अजय सोनी*
*कौशाम्बी* सकिपा ने उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है। पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर समुचित कार्यवाही एवं विभाग के भ्रष्ट बाबू के खिलाफ समुचित जांच कराकर उसको हटाने की मांग की है।
पार्टी नेता अजय सोनी के मुताबिक उद्यान विभाग कौशांबी में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है और पात्र किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ चुनिंदा किसानों को ही बार बार विभाग की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है, बदले में उन्ही चुनिंदा किसानों से विभाग के एक बाबू द्वारा अपने प्राइवेट आदमियों द्वारा वसूली कराई जाती है। इतना ही नही बल्कि अनुसूचित जाति के किसानों को मिलने वाली विभागीय योजनाओं में भी हेराफेरी कर अपने चहेतों को बांट कर सरकारी योजना का दुरुपयोग किया जाता है।
अजय सोनी के मुताबिक उद्यान विभाग कौशांबी में एक स्थानीय व्यक्ति बाबू पद पर पिछले कई वर्षों से नियुक्त है। उसी के सगे संबंधियों को बहुत सी योजनाओं का लाभ दिया जाता है और फर्जी रिपोर्ट भेजकर शासन को गुमराह किया जाता है। उक्त बाबू के स्थानीय होने के प्रभाव के चलते विभाग के सारे कार्य और सारी योजनाएं मनमाने तरीके से संचालित होती हैं जिससे पात्र किसानो तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता।
अजय सोनी ने शासन प्रशासन से उक्त स्थानीय विभागीय बाबू के कारगुजारी में चल रही भ्रष्ट व्यवस्था को लेकर नाराजी जाहिर की है और शासन प्रशासन से उद्यान विभाग कौशांबी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने एवं भ्रष्टचार को बढ़ावा देने वाले स्थानीय बाबू पर तत्काल समुचित कार्यवाही करने की मांग की है अन्यथा विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
[20/11, 10:35] +91 94504 05335: लखनऊ
*चुनाव में प्रचार-प्रसार करना पुलिसकर्मियों को पड़ेगा भारी*,
*अवकाश प्राप्त पुलिस कर्मचारी चुनाव का प्रचार-प्रसार करते पाए गए तो होगी दंडात्मक कार्यवाही*
[20/11, 13:16] +91 99191 96696: *डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में मैनपुरी जा रहीं विधायक चायल पूजा पाल की कार कन्नौज के तिर्वा कोतवाली के पचोर गांव के पास अनियंत्रित टैंकर से टकराई गनर ड्राइवर को गंभीर चोट बाल बाल बची विधायक पूजा पाल*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*