पंजाब19नवम्बर*घर में घुसकर पिता व बेटे को बुरी तरह पीटा
मामले की जांच चौकी सीतोगुन्नो द्वारा जारी
अबोहर, 18 नवंबर (शर्मा/सोनू): सीतो के गांव मेहराणा में राम कुमार पुत्र बृजलाल व उसके बेटे सोनू घर में बैठे थे इतने में हनुमान पुत्र निक्की, कमला देवी पत्नी हनुमान उनके घर में घुस आये और लाठियों व डंडों से वार कर दिया। जिससे पिता पुत्र घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अबोहर में दाखिल करवाया गया। जहां पर राम कुमार व सोनू ने मांग की है कि उनपर हमला करने वाले हनुमान व उसकी पत्नी कमला देवी पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये। सीतोगुन्नो चौकी के प्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि दोनों के बयान ले लिए गए हैं मामले की जांच जारी है। जल्द ही मारपीठ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:3, घायल पिता-पुत्र।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*